1 राजाओं 9:17 - पवित्र बाइबल17 सुलैमान ने उस नगर को पुनः बनाया। सुलैमान ने निचले बथोरेन नगर को भी बनाया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 सो सुलैमान ने गेजेर और नीचे वाले बथोरेन, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 अत: सुलेमान ने गेजेर नगर का पुन: निर्माण किया।), निचला बेत-होरोन, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 अत: सुलैमान ने गेजेर और नीचेवाले बथोरेन, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 तब शलोमोन ने गेज़ेर नगर को दोबारा से बसाया तथा घाटी क्षेत्र में बेथ-होरोन, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201917 अतः सुलैमान ने गेजेर और नीचेवाले बेथोरोन, अध्याय देखें |
यहोवा ने उन सेनाओं को, इस्रएल की सेनाओं द्वारा आक्रमण के समय, किंकर्तव्य विमूढ़ कर दिया। इसलिये इस्रालियों ने उन्हें हरा कर भारी विजय पायी। इस्राएलियों ने पीछा करके उन्हें गिबोन से खदेड़ दिया। उन्होंने बेथोरोन तक जाने वाली सड़क तक उनका पीछा किया। इस्राएल की सेना ने अजेका और मक्केदा तक के पूरे रास्ते में पुरुषों को मारा।