शाऊल के भाई बिन्यामीनियों में से तीन हज़ार आए, क्योंकि उस समय तक आधे बिन्यामीनियों से अधिक शाऊल के घराने का पक्ष करते रहे।
1 इतिहास 27:17 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) लेवी का कमूएल का पुत्र हशब्याह; हारून की सन्तान का सादोक; पवित्र बाइबल लेवीः शमूएल का पुत्र हशव्याह। हारूनः सादोक। Hindi Holy Bible लेवी से कमूएल का पुत्र हशब्याह; हारून की सन्तान का सादोक। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) लेवी कुल के लिए अशबयाह बेन-कमूएल। हारून के वंशजों के लिए सादोक। सरल हिन्दी बाइबल लेवी: केमुएल का पुत्र हशाबियाह; अहरोन: ज़ादोक; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 लेवी से कमूएल का पुत्र हशब्याह; हारून की सन्तान का सादोक; |
शाऊल के भाई बिन्यामीनियों में से तीन हज़ार आए, क्योंकि उस समय तक आधे बिन्यामीनियों से अधिक शाऊल के घराने का पक्ष करते रहे।
इन्होंने भी अपने भाई हारून की सन्तानों की तरह दाऊद राजा और सादोक और अहीमेलेक और याजकों और लेवियों के पितरों के घरानों के मुख्य पुरुषों के सामने चिट्ठियाँ डालीं, अर्थात् मुख्य पुरुष के पितरों का घराना उसके छोटे भाई के पितरों के घराने के बराबर ठहरा।
एलीआज़ार के वंश के मुख्य पुरुष, ईतामार के वंश के मुख्य पुरुषों से अधिक थे, और वे यों बाँटे गए : अर्थात् एलीआज़ार के वंश के पितरों के घरानों के सोलह, और ईतामार के वंश के पितरों के घरानों के आठ मुख्य पुरुष थे।
हेब्रोनियों में से हशब्याह और उसके भाई जो सत्रह सौ बलवान पुरुष थे, वे यहोवा के सब काम और राजा की सेवा के विषय यरदन के पश्चिमी ओर रहनेवाले इस्राएलियों के अधिकारी ठहरे।
फिर इस्राएली गोत्रों के ये अधिकारी थे : अर्थात् रूबेनियों का प्रधान जिक्री का पुत्र एलीआजर; शिमोनियों का माका का पुत्र शपत्याह;