1 इतिहास 1:16 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अर्वदी, समारी और हमाती उत्पन्न हुए। पवित्र बाइबल अर्वदी, समारी और हमाती के लोगों का भी पिता था। Hindi Holy Bible अर्वदी, समारी और हमाती उत्पन्न हुए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अर्वादी, समारी और हमाती जातियां भी उसकी सन्तान थीं। सरल हिन्दी बाइबल अरवादी, ज़ेमारी और हामाथी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अर्वदी, समारी और हमाती उत्पन्न हुए। |
अत: सुलैमान ने और उसके संग समस्त इस्राएल की एक बड़ी सभा ने जो हमात की घाटी से लेकर मिस्र के नाले तक के सब देशों से इकट्ठी हुई थी, दो सप्ताह तक अर्थात् चौदह दिन तक हमारे परमेश्वर यहोवा के सामने पर्व को माना।
तेरे खेनेवाले सीदोन और अर्वद के रहनेवाले थे; हे सोर, तेरे ही बीच के बुद्धिमान लोग तेरे माँझी थे।