प्रभु ने चिह्नों, आश्चर्यपूर्ण कर्मों, भुजबल, महा-आतंकमय कार्यों और उद्धार के हेतु बढ़ाए गए अपने हाथों से हमें मिस्र देश से बाहर निकाल लिया।
व्यवस्थाविवरण 34:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जो भुजबल और शक्ति मूसा ने प्रदर्शित की, जो आतंक के महान कार्य इस्राएली समाज के सम्मुख किए, वैसे और किस व्यक्ति ने किए? पवित्र बाइबल किसी दूसरे नबी ने कभी उतने शक्तिशाली और आश्चर्यजनक चमत्कार नहीं किए जो मूसा ने किए और जिन्हें इस्राएल के सभी लोगों ने देखा। Hindi Holy Bible और उसने सारे इस्राएलियों की दृष्टि में बलवन्त हाथ और बड़े भय के काम कर दिखाए॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और उसने सारे इस्राएलियों की दृष्टि में बलवन्त हाथ और बड़े भय के काम कर दिखाए। सरल हिन्दी बाइबल और उस अपार शक्ति और भयंकर आतंक को प्रदर्शित करें, जो मोशेह ने सारी इस्राएल के सामने किए थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और उसने सारे इस्राएलियों की दृष्टि में बलवन्त हाथ और बड़े भय के काम कर दिखाए। |
प्रभु ने चिह्नों, आश्चर्यपूर्ण कर्मों, भुजबल, महा-आतंकमय कार्यों और उद्धार के हेतु बढ़ाए गए अपने हाथों से हमें मिस्र देश से बाहर निकाल लिया।
प्रभु ने मूसा के समान और किस व्यक्ति को भेजा था कि वह मिस्र देश में फरओ, और उसके समस्त कर्मचारियों और मिस्र-निवासियों के सम्मुख चिह्न और आश्चर्यपूर्ण कार्य करे?
जैसा तुम्हारे प्रभु परमेश्वर ने मिस्र देश में तुम्हारी आंखों के सम्मुख किया था, क्या वैसा किसी अन्य ईश्वर ने आकर परीक्षाओं, चिह्नों, आश्चर्यपूर्ण कर्मों, युद्ध, भुजबल, महा आतंकमय कार्यों और उद्धार के हेतु फैले हुए हाथों से किसी राष्ट्र को अपने लिए, दूसरे राष्ट्रों के मध्य से चुनने का साहसिक कार्य किया है?
प्रभु के सेवक मूसा की मृत्यु के पश्चात् प्रभु ने नून के पुत्र और मूसा के धर्म-सेवक यहोशुअ से कहा,