व्यवस्थाविवरण 34:12 - पवित्र बाइबल12 किसी दूसरे नबी ने कभी उतने शक्तिशाली और आश्चर्यजनक चमत्कार नहीं किए जो मूसा ने किए और जिन्हें इस्राएल के सभी लोगों ने देखा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 और उसने सारे इस्राएलियों की दृष्टि में बलवन्त हाथ और बड़े भय के काम कर दिखाए॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 जो भुजबल और शक्ति मूसा ने प्रदर्शित की, जो आतंक के महान कार्य इस्राएली समाज के सम्मुख किए, वैसे और किस व्यक्ति ने किए? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 और उसने सारे इस्राएलियों की दृष्टि में बलवन्त हाथ और बड़े भय के काम कर दिखाए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 और उस अपार शक्ति और भयंकर आतंक को प्रदर्शित करें, जो मोशेह ने सारी इस्राएल के सामने किए थे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201912 और उसने सारे इस्राएलियों की दृष्टि में बलवन्त हाथ और बड़े भय के काम कर दिखाए। अध्याय देखें |
क्या ऐसी घटना किसी के साथ घटित हुई है? नहीं! और क्या किसी दूसरे ईश्वर ने कभी किसी दूसरे राष्ट्रों के भीतर जाकर स्वयं वहाँ से लोगों को बाहर लाने का प्रयत्न किया है? नहीं! किन्तु तुमने स्वयं यहोवा अपने परमेश्वर को, इन अद्भुत कार्यों को करते देखा है। उसने अपनी शक्ति और दृढ़ता को दिखाया। तुमने उन विपत्तियों को देखा जो लोगों के लिए परीक्षा थीं। तुम लोगों ने चमत्कार और आश्चर्य देखे। तुम लोगों ने युद्ध और जो भंयकर घटनाएँ हुईं, उन्हें देखा।