व्यवस्थाविवरण 34:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 प्रभु ने मूसा के समान और किस व्यक्ति को भेजा था कि वह मिस्र देश में फरओ, और उसके समस्त कर्मचारियों और मिस्र-निवासियों के सम्मुख चिह्न और आश्चर्यपूर्ण कार्य करे? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 किसी दूसरे नबी ने वे सारे चमत्कार और आश्चर्य नहीं दिखाए जिन्हें दिखाने के लिये यहोवा परमेश्वर ने मूसा को मिस्र में भेजा था। वे चमत्कार और आश्चर्य, फिरौन, उसके सभी सेवकों और मिस्र के सभी लोगों को दिखाए गए थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 और उसको यहोवा ने फिरौन और उसके सब कर्मचारियों के साम्हने, और उसके सारे देश में, सब चिन्ह और चमत्कार करने को भेजा था, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 और उसको यहोवा ने फ़िरौन और उसके सब कर्मचारियों के सामने और उसके सारे देश में, सब चिह्न और चमत्कार करने को भेजा था, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल11 याहवेह ने उन्हें इसलिए चुना था कि मिस्र देश में फ़रोह, उसके सारे सेवकों और उसके सारे देश में चिन्ह और चमत्कार करें अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201911 और उसको यहोवा ने फ़िरौन और उसके सब कर्मचारियों के सामने, और उसके सारे देश में, सब चिन्ह और चमत्कार करने को भेजा था, अध्याय देखें |
जैसा तुम्हारे प्रभु परमेश्वर ने मिस्र देश में तुम्हारी आंखों के सम्मुख किया था, क्या वैसा किसी अन्य ईश्वर ने आकर परीक्षाओं, चिह्नों, आश्चर्यपूर्ण कर्मों, युद्ध, भुजबल, महा आतंकमय कार्यों और उद्धार के हेतु फैले हुए हाथों से किसी राष्ट्र को अपने लिए, दूसरे राष्ट्रों के मध्य से चुनने का साहसिक कार्य किया है?