इसलिए हे प्रभु, हे स्वामी, तू महान् है! तेरे समान और कोई ईश्वर नहीं है। तेरे अतिरिक्त और कोई परमेश्वर नहीं है। यह हमने स्वयं अपने कानों से सुना है।
व्यवस्थाविवरण 3:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) “हे स्वामी, हे प्रभु! तूने अपने सेवक को अपनी महानता, अपना भुजबल दिखाना आरम्भ ही किया है। तेरे अतिरिक्त, आकाश अथवा पृथ्वी पर और कौन ईश्वर है, जो तेरे सामर्थ्यपूर्ण कार्यों के सदृश कार्य कर सके? पवित्र बाइबल मैंने यहोवा से कहा, ‘मेरे स्वामी, यहोवा, मैं तेरा सेवक हूँ। मैं जानता हूँ कि तूने उन शक्तिशाली और अद्भुत चीजों का एक छोटा भाग ही मुझे दिखाया है जो तू कर सकता है। स्वर्ग या पृथ्वी पर कोई ऐसा दूसरा ईश्वर नहीं है, जो तूने किया है तेरे समान महान और शक्तिशाली कार्य कर सके! Hindi Holy Bible तू अपने दास को अपनी महिमा और बलवन्त हाथ दिखाने लगा है; स्वर्ग में और पृथ्वी पर ऐसा कौन देवता है जो तेरे से काम और पराक्रम के कर्म कर सके? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) ‘हे प्रभु यहोवा, तू अपने दास को अपनी महिमा और बलवन्त हाथ दिखाने लगा है; स्वर्ग में और पृथ्वी पर ऐसा कौन देवता है जो तेरे से काम और पराक्रम के कर्म कर सके? सरल हिन्दी बाइबल “प्रभु याहवेह, आपने अपने सेवक पर अपनी महिमा और सामर्थ्य दिखाना शुरू किया है. क्योंकि स्वर्ग और पृथ्वी पर कौन है ऐसा देवता, जो आपके समान ऐसे काम और सामर्थ्य से भरे काम पूरे कर सके? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 ‘हे प्रभु यहोवा, तू अपने दास को अपनी महिमा और बलवन्त हाथ दिखाने लगा है; स्वर्ग में और पृथ्वी पर ऐसा कौन देवता है जो तेरे से काम और पराक्रम के कर्म कर सके? |
इसलिए हे प्रभु, हे स्वामी, तू महान् है! तेरे समान और कोई ईश्वर नहीं है। तेरे अतिरिक्त और कोई परमेश्वर नहीं है। यह हमने स्वयं अपने कानों से सुना है।
(क्योंकि मनुष्य तेरे नाम, तेरे सामर्थी हाथ और उद्धार के हेतु फैली हुई तेरी भुजाओं के विषय में सुनेंगे), जब वह इस भवन में आकर तुझसे प्रार्थना करेगा,
उसने कहा, ‘हे इस्राएली राष्ट्र के प्रभु परमेश्वर, तेरे समान न ऊपर आकाश में और न नीचे पृथ्वी पर कोई ईश्वर है। अपने सेवकों के प्रति, जो अपने सम्पूर्ण हृदय से तेरे सम्मुख निष्ठापूर्वक चलते हैं, तू अपने विधान का पालन करता है; तू उन पर करुणा करता है।
‘अब हे हमारे परमेश्वर, तू महान, शक्तिशाली और आतंकमय परमेश्वर, अपने विधान का पालन करनेवाला, और करुणा सागर है! जो महा संकट के बादल हम पर, हमारे राजाओं, शासकों, पुरोहितों, नबियों और पूर्वजों पर, तेरे समस्त निज लोगों पर असीरियाई राजाओं के समय से आज तक हम पर बरसते आए हैं, उन्हें अपनी दृष्टि में कम न जान!
लोग तेरे आतंकपूर्ण कार्यों की शक्ति की चर्चा करेंगे; और मैं तेरी महानता का वर्णन करूंगा।
उसके महान कार्यों के लिए उसकी स्तुति करो। उसकी अपार महानता के अनुरूप उसकी स्तुति करो!
मेरी समस्त अस्थियाँ यह कहेंगी, “हे प्रभु! तुझ जैसा और कौन है?” तू पीड़ित व्यक्ति को महाबली से, दु:खी और दरिद्र को लुटेरों से मुक्त करता है।
तेरा सामर्थ्य और तेरी धार्मिकता, हे परमेश्वर, आकाश तक व्यापत है। तूने महान् कार्य किए हैं; हे परमेश्वर, तेरे समान और कौन ईश्वर है?
हे प्रभु, स्वर्गिक सेनाओं के परमेश्वर, तेरे जैसा और कौन शक्तिवान है? हे प्रभु, तेरे चारों ओर तेरी सच्चाई है।
‘हे प्रभु, देवताओं में तेरे सदृश कौन है? तेरे समान पवित्रता में महाप्रतापी, स्तुत्य कार्यों में भयावह, आश्चर्यपूर्ण कर्मों का कर्ता और कौन है?
उसने कहा, ‘कल।’ मूसा बोले, ‘जैसा आप कहते हैं, वैसा ही होगा, जिससे आप को ज्ञात हो जाए कि हमारे प्रभु परमेश्वर के सदृश और कोई ईश्वर नहीं है।
अन्यथा मैं इस बार अपनी सब विपत्तियां तुझ पर, तेरे कर्मचारियों और तेरी प्रजा पर भेजूंगा जिससे तुझे ज्ञात हो जाए कि समस्त पृथ्वी पर मुझ जैसा कोई नहीं है।
हे प्रभु, तेरे समान कोई दूसरा ईश्वर नहीं है। तू महान है, और तेरा नाम सर्वशक्तिमान है।
इसलिए मैं यह राजाज्ञा प्रसारित करता हूं : यदि किसी भी कौम, राष्ट्र और भाषा का व्यक्ति शद्रक, मेशक और अबेदनगो के परमेश्वर के विरुद्ध कुछ कहेगा, तो उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े किए जाएंगे, और उसका घर खण्डहर बना दिया जाएगा; क्योंकि उनके परमेश्वर के अतिरिक्त और कोई ईश्वर नहीं है जो इस ढंग से अपने सेवकों को बचा सके।’
याकूब पर कोई मन्त्र नहीं चल सकता, इस्राएल के विरुद्ध सगुन का विचार नहीं हो सकता। अब याकूब के विषय में यह कहा जाएगा, “परमेश्वर ने इस्राएल में कैसा आश्चर्यपूर्ण कार्य किया!
यह केवल तुम जानते हो, और केवल तुमने अपने प्रभु परमेश्वर की महानता, भुजबल, उद्धार के हेतु फैले हुए हाथ,