Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 35:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

10 मेरी समस्‍त अस्‍थियाँ यह कहेंगी, “हे प्रभु! तुझ जैसा और कौन है?” तू पीड़ित व्यक्‍ति को महाबली से, दु:खी और दरिद्र को लुटेरों से मुक्‍त करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

10 मैं अपने सम्पूर्ण मन से कहूँगा, हे “यहोवा, तेरे समान कोई नहीं है। तू सबलों से दुर्बलों को बचाता है। जो जन शक्तिशाली होते हैं, उनसे तू वस्तुओं को छीन लेता है और दीन और असहाय लोगों को देता है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

10 मेरी हड्डी हड्डी कहेगी, हे यहोवा तेरे तुल्य कौन है, जो दीन को बड़े बड़े बलवन्तों से बचाता है, और लुटेरों से दीन दरिद्र लोगों की रक्षा करता है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

10 मेरी हड्डी हड्डी कहेगी, “हे यहोवा, तेरे तुल्य कौन है, जो दीन को बड़े बड़े बलवन्तों से बचाता है, और लुटेरों से दीन दरिद्र लोगों की रक्षा करता है?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

10 मेरी हड्डी-हड्डी कहेगी, “हे यहोवा, तेरे तुल्य कौन है? तू दीन को उससे अधिक बलवंत मनुष्य से बचाता है और दीन-दरिद्र की लुटेरे से रक्षा करता है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

10 मेरी हड्डियां तक कह उठेंगी, “कौन है याहवेह के तुल्य? आप ही हैं जो दुःखी को बलवान से, तथा दरिद्र और दीन को लुटेरों से छुड़ाते हैं.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 35:10
31 क्रॉस रेफरेंस  

उसने मेरे शक्‍तिवान शत्रु से मुझसे बैर करने वालों से मुझे मुक्‍त किया।


पर तू देखता है, निश्‍चय ही तूने दु:खों और कष्‍टों पर ध्‍यान दिया है; तू उन्‍हें अपने हाथ में लेगा। अभागा मनुष्‍य स्‍वयं को तुझपर छोड़ देता है, क्‍योंकि तू अनाथों का नाथ है।


मेरे दिन धुएं के सदृश लुप्‍त हो जाते हैं; मेरी हड्डियाँ भट्टी जैसी धधक रही हैं।


प्रभु समस्‍त दलितों के लिए, मुक्‍ति और न्‍याय के कार्य करता है।


प्रभु दरिद्र के दाहिने हाथ पर खड़ा रहता है, ताकि वह उसको मृत्‍यु-दण्‍ड देने वालों के हाथ से बचाए।


मैं यह जानता हूं कि प्रभु पीड़ित के पक्ष में निर्णय देता है; वह दरिद्र को न्‍याय दिलाता है।


निस्‍सन्‍देह धार्मिक मनुष्‍य तेरे नाम की सराहना करेंगे; निष्‍कपट व्यक्‍ति तेरे सम्‍मुख निवास करेंगे।


वह दलितों को न्‍याय दिलाता है; और भूखों को रोटी देता है। निस्‍सन्‍देह, प्रभु बन्‍दियों को छुड़ाता है।


उसने मेरे शक्‍तिमान शत्रु से, और मुझसे घृणा करने वालों से मुझे मुक्‍त किया। मेरे शत्रु मुझसे अधिक प्रबल थे।


मैं जल के सदृश उण्‍डेला गया हूँ; मेरी अस्‍थियाँ जोड़ से उखड़ गई हैं; मेरा हृदय मोम-सा बन गया है; वह मेरी छाती के भीतर पिघल गया है।


क्‍योंकि प्रभु ने पीड़ित व्यक्‍ति की पीड़ा का तिरस्‍कार नहीं किया, और न उसे घृणित ही समझा; उसने पीड़ित से अपना मुख नहीं छिपाया; किन्‍तु जब पीड़ित व्यक्‍ति ने प्रभु की दुहाई दी, तब उसने उसको सुना।


जब तक मैंने अपना पाप प्रकट नहीं किया, मेरी देह दिन भर की कराह से कमजोर हो गई।


वह उसकी समस्‍त अस्‍थियों को सुरक्षित रखता है; उनमें से एक भी नहीं टूटेगी।


इस पीड़ित व्यक्‍ति ने प्रभु को पुकारा, और प्रभु ने उसकी प्रार्थना सुनी; प्रभु ने उसके सब संकटों से उसको बचाया।


पीड़ितों और दरिद्रों को धूल-धूसरित करने के लिए, सन्‍मार्ग पर चलने वालों को मार डालने के लिए, दुर्जनों ने तलवार खींची और धनुष ताने हैं।


तेरे क्रोध ने मेरे शरीर में स्‍वास्‍थ्‍य नहीं छोड़ा; मेरे पाप के कारण मेरी देह में चैन नहीं है।


हे परमेश्‍वर, मुझ में शुद्ध हृदय उत्‍पन्न कर। तू मेरे भीतर नई और स्‍थिर आत्‍मा निर्मित कर।


मुझे हर्ष और आनन्‍द का सन्‍देश सुना जिससे मेरी हड्डियां जिन्‍हें तूने चूर-चूर कर दिया है, प्रफुल्‍लित हो सकें।


प्रभु गरीबों की आवाज सुनता है; वह अपने बन्‍दीजनों से घृणा नहीं करता।


तेरा सामर्थ्य और तेरी धार्मिकता, हे परमेश्‍वर, आकाश तक व्‍यापत है। तूने महान् कार्य किए हैं; हे परमेश्‍वर, तेरे समान और कौन ईश्‍वर है?


हे स्‍वामी, देवताओं में न तुझ जैसा कोई है, और न तेरे जैसे कार्य किसी और के हैं।


‘हे प्रभु, देवताओं में तेरे सदृश कौन है? तेरे समान पवित्रता में महाप्रतापी, स्‍तुत्‍य कार्यों में भयावह, आश्‍चर्यपूर्ण कर्मों का कर्ता और कौन है?


तब परमेश्‍वर, हम तेरी तुलना किससे करें? हम तेरी उपमा किससे दें?


पवित्र परमेश्‍वर पूछता है, “तुम किससे मेरी तुलना करोगे? मैं किस के समान हूं?


विश्‍व की सब जातियों के महाराजाधिराज! तेरी भक्‍ति कौन नहीं करेगा? तेरी आराधना करना हमारा धर्म है। अन्‍य जातियों के सब बुद्धिमान लोगों में, उनके सब राजाओं में तेरे समान कोई दूसरा नहीं है।


प्रभु के लिए स्‍तुतिगान गाओ; प्रभु की स्‍तुति करो! क्‍योंकि उसने दुष्‍कर्मियों के हाथ से गरीब के प्राण मुक्‍त किए हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों