ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




व्यवस्थाविवरण 3:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

पठार के सब नगर, सम्‍पूर्ण गिलआद, तथा ओग के बाशान राज्‍य के नगर−सल्‍काह और एद्रई−तक समस्‍त बाशान हमने ले लिया था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हमने समतल मैदान के नगर और गिलाद और सारे बाशान में सल्का और एद्रेई तक के नगर पर आधिपत्य स्थापित किया। सल्का और एद्रेई बाशान में ओग के राज्य के नगर थे।”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

समथर देश के सब नगर, और सारा गिलाद, और सल्का, और एर्देई तक जो ओग के राज्य के नगर थे, सारा बाशान हमारे वश में आ गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

समथर देश के सब नगर, और सारा गिलाद, और सल्का, और एद्रेई तक जो ओग के राज्य के नगर थे, सारा बाशान हमारे वश में आ गया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इनके अलावा पठार के सारे नगर, सारे गिलआद, सारे बाशान, सलेकाह और एद्रेइ, जो बाशान में ओग के राज्य में थे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

समथर देश के सब नगर, और सारा गिलाद, और सल्का, और एद्रेई तक जो ओग के राज्य के नगर थे, सारा बाशान हमारे वश में आ गया।

अध्याय देखें



व्यवस्थाविवरण 3:10
10 क्रॉस रेफरेंस  

रामोत-गिलआद क्षेत्र में बेन-गेबेर था। उसके अधीन मनश्‍शे के पुत्र याईर के नाम पर बसे हुए गांव भी थे, जो गिलआद प्रदेश में थे। इनके अतिरिक्‍त उसके अधिकार में अर्गोब क्षेत्र भी था, जो बाशान प्रदेश में था। इस क्षेत्र में परकोटे वाले साठ महानगर थे, जिनके द्वार की अर्गलाएं कांस्‍य धातु की थीं।


गाद के वंशज रूबेनियों के पास, बाशान देश में रहते थे। वे सलकाह तक बसे हुए थे।


तत्‍पश्‍चात् वे आगे बढ़े और बाशान के मार्ग की ओर गए। बाशान का राजा ओग उनका सामना करने को निकला। वह एद्रेई में उनसे युद्ध करने के लिए आया।


रूबेन वंशियों के लिए पठारी क्षेत्र के निर्जन प्रदेश में स्‍थित बेसर, गाद वंशियों के लिए गिलआद प्रदेश में स्‍थित रामोत, और मनश्‍शे वंशियों के लिए बाशान प्रदेश में स्‍थित गोलान।


यर्दन नदी के पूर्वीय तट के समस्‍त अराबाह क्षेत्र से अराबाह सागर तक, अर्थात् पिस्‍गाह के ढालों के नीचे तक, समस्‍त देश पर अधिकार कर लिया था।


उनकी भूमि की सीमा-रेखा अर्नोन घाटी के किनारे स्‍थित अरोएर नगर से, घाटी के मध्‍य स्‍थित नगर से, आरम्‍भ होकर मेदबा के समस्‍त पठार को स्‍पर्श करती थी।


उनकी भूमि-सीमा के अन्‍तर्गत महनइम, समस्‍त बाशान प्रदेश, बाशान के राजा ओग का समस्‍त राज्‍य, याईर के सब साठ नगर जो बाशान प्रदेश में थे।


इसके अतिरिक्‍त आधा गिलआद प्रदेश, तथा बाशान प्रदेश में ओग के राज्‍य के नगर अश्‍तारोत और एद्रेई थे। ये नगर मनश्‍शे के पुत्र माकीर के आधे वंशजों के परिवारों को पैतृक-अधिकार में प्रदान किए गए थे।