Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




व्यवस्थाविवरण 4:43 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

43 रूबेन वंशियों के लिए पठारी क्षेत्र के निर्जन प्रदेश में स्‍थित बेसर, गाद वंशियों के लिए गिलआद प्रदेश में स्‍थित रामोत, और मनश्‍शे वंशियों के लिए बाशान प्रदेश में स्‍थित गोलान।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

43 मूसा ने जिन तीन नगरों को चुना, वे ये थे: रुबेनी लोगों के लिए मरुभूमि की मैदानी भूमि में बेसेर; गादी लोगों के लिए गिलाद में रामोत और मनश्शे लोगों के लिए बाशान में गोलान।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

43 अर्थात रूबेनियों का बेसेर नगर जो जंगल के समथर देश में है, और गादियों के गिलाद का रामोत, और मनश्शेइयों के बाशान का गोलान।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

43 अर्थात् रूबेनियों का बेसेर नगर जो जंगल के समथर देश में है, और गादियों के गिलाद का रामोत, और मनश्शेइयों के बाशान का गोलान।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

43 निर्जन प्रदेश में बेज़र, जो रियूबेन के घराने को दिए गए पठार पर हैं, गाद-वंशजों को दिए गए गिलआद में रामोथ और मनश्शेह-वंशजों का दिया गया बाशान का गोलान.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

43 अर्थात् रूबेनियों का बेसेर नगर जो जंगल के समथर देश में है, और गादियों के गिलाद का रामोत, और मनश्शेइयों के बाशान का गोलन।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




व्यवस्थाविवरण 4:43
12 क्रॉस रेफरेंस  

रामोत-गिलआद क्षेत्र में बेन-गेबेर था। उसके अधीन मनश्‍शे के पुत्र याईर के नाम पर बसे हुए गांव भी थे, जो गिलआद प्रदेश में थे। इनके अतिरिक्‍त उसके अधिकार में अर्गोब क्षेत्र भी था, जो बाशान प्रदेश में था। इस क्षेत्र में परकोटे वाले साठ महानगर थे, जिनके द्वार की अर्गलाएं कांस्‍य धातु की थीं।


मरारी के वंशजों को उनके गोत्रों के अनुसार बारह नगर दिये गए। ये नगर रूबेन, गाद और जबूलून कुलों के नगरों में से लिये गए थे।


इस्राएली समाज ने कहात वंशियों के गोत्रों को भी एफ्रइम कुल की सीमा में स्‍थित नगरों में से उनको नगर दिये थे।


इस्राएली समाज ने मनश्‍शे के आधे गोत्र के ये नगर गेर्शोम वंशियों को दिये थे। बाशान क्षेत्र में गोलान और उसके चरागाह; अश्‍तारोत और उसके चरागाह।


इस्राएली समाज ने गाद कुल के ये नगर दिये : गिलआद प्रदेश का रामोत और उसके चरागाह, महनइम और उसके चरागाह,


कि वहाँ हत्‍यारा भाग कर जाए, जिसने बिना अभिप्राय तथा बिना पूर्व घृणा के अपने भाई-बन्‍धु की हत्‍या की होगी। वह इन नगरों में से किसी एक नगर में भागकर अपने प्राण बचा सकेगा :


जो व्‍यवस्‍था मूसा ने इस्राएली समाज के सम्‍मुख स्‍थापित की थी, वह यही है।


उन्‍होंने यर्दन नदी के पूर्व में, निर्जन प्रदेश में यरीहो के पूर्व में पठार पर स्‍थित बेसर नगर को, जो रूबेन कुल के भूमि-भाग में था गिलआद के रामोत को, जो गाद कुल के भूमि-भाग में था, और बाशान प्रदेश के गोलान नगर को, जो मनश्‍शे गोत्र के भूमि-भाग में था, निश्‍चित किया।


लेवी कुल के गेर्शोन गोत्र के पुरोहितों को अर्ध मनश्‍शे गोत्र के ये नगर दिए गए : बाशान-प्रदेश में स्‍थित गोलान (हत्‍यारे के लिए निश्‍चित किया गया शरण-नगर) और बएश्‍तराह; चरागाह-भूमि सहित कुल दो नगर।


उन्‍हें रूबेन कुल के ये नगर प्राप्‍त हुए : बेसर, याहस,


उन्‍हें गाद कुल के ये नगर प्राप्‍त हुए: गिलआद प्रदेश में स्‍थित रामोत (हत्‍यारे के लिए निश्‍चित किया गया शरण-नगर), महनइम,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों