व्यवस्थाविवरण 3:10 - सरल हिन्दी बाइबल10 इनके अलावा पठार के सारे नगर, सारे गिलआद, सारे बाशान, सलेकाह और एद्रेइ, जो बाशान में ओग के राज्य में थे. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल10 हमने समतल मैदान के नगर और गिलाद और सारे बाशान में सल्का और एद्रेई तक के नगर पर आधिपत्य स्थापित किया। सल्का और एद्रेई बाशान में ओग के राज्य के नगर थे।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 समथर देश के सब नगर, और सारा गिलाद, और सल्का, और एर्देई तक जो ओग के राज्य के नगर थे, सारा बाशान हमारे वश में आ गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 पठार के सब नगर, सम्पूर्ण गिलआद, तथा ओग के बाशान राज्य के नगर−सल्काह और एद्रई−तक समस्त बाशान हमने ले लिया था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 समथर देश के सब नगर, और सारा गिलाद, और सल्का, और एद्रेई तक जो ओग के राज्य के नगर थे, सारा बाशान हमारे वश में आ गया। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201910 समथर देश के सब नगर, और सारा गिलाद, और सल्का, और एद्रेई तक जो ओग के राज्य के नगर थे, सारा बाशान हमारे वश में आ गया। अध्याय देखें |