जो कोई मनुष्य का रक्त बहाएगा, उसका भी रक्त मनुष्य द्वारा बहाया जाएगा; क्योंकि परमेश्वर ने मनुष्य को अपने स्वरूप में बनाया है।
व्यवस्थाविवरण 19:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तू उस पर दया-दृष्टि मत करना, वरन् इस्राएल से निर्दोष के रक्त का दोष दूर करना, जिससे तेरा भला होगा। पवित्र बाइबल उसके लिए तुम्हें दुःखी नहीं होना चाहिए। तुम्हें निर्दोष लोगों को मारने के अपराध से इस्राएल को स्वच्छ रखना चाहिए। तब सब कुछ तुम्हारे लिए अच्छा रहेगा। Hindi Holy Bible उस पर तरस न खाना, परन्तु निर्दोष के खून का दोष इस्राएल से दूर करना, जिस से तुम्हारा भला हों॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उस पर तरस न खाना, परन्तु निर्दोष के खून का दोष इस्राएल से दूर करना, जिस से तुम्हारा भला हो। सरल हिन्दी बाइबल तुम उस पर ज़रा भी कृपा नहीं करोगे. तुम्हें इस्राएल राष्ट्र में से निर्दोष की हत्या को शुद्ध करते हुए उसका दोष दूर करना है, कि तुम्हारा भला हो. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उस पर तरस न खाना, परन्तु निर्दोष के खून का दोष इस्राएल से दूर करना, जिससे तुम्हारा भला हो। |
जो कोई मनुष्य का रक्त बहाएगा, उसका भी रक्त मनुष्य द्वारा बहाया जाएगा; क्योंकि परमेश्वर ने मनुष्य को अपने स्वरूप में बनाया है।
अब सारा गोत्र आपकी सेविका के विरुद्ध खड़ा हो गया है। मेरे गोत्र के लोग मुझसे यह कह रहे हैं, “अपने भाई पर वार करने वाले को हमारे सुपुर्द करो। जिस भाई की उसने हत्या की है, उसके प्राण के बदले में हम उसकी हत्या करेंगे।” महाराज, यों वे उत्तराधिकारी को भी समाप्त कर देंगे। महाराज, मेरे बचे हुए एकमात्र दीपक को भी वे बुझाना चाहते हैं, जिससे मेरे पति का नाम और उसका वंश धरती पर से मिट जाए।’
दाऊद के राज्य-काल में लगातार तीन वर्ष तक अकाल पड़ा। दाऊद ने प्रभु से इसका कारण पूछा। प्रभु ने कहा, ‘शाऊल और उसके राज-परिवार पर हत्या का दोष है, क्योंकि उसने गिबओनी जाति के लोगों का वध किया था।’
और उनको शाऊल और योनातन की अस्थियों के साथ बिन्यामिन-कुल के क्षेत्र में स्थित सेला नगर में, शाऊल के पिता कीश की कबर में गाड़ दिया। राजा दाऊद के आदेश के अनुसार सब कार्य किया गया। तत्पश्चात् परमेश्वर ने देश के लिए की गई प्रार्थना सुनी।
राजा ने उससे कहा, ‘जैसा वह बोला, वैसा ही उसके साथ करो : उसे मार कर गाड़ दो। यों जो रक्त योआब ने अकारण बहाया था, उसके दोष से मुझे और मेरे पिता के परिवार को मुक्त करो।
तुझ पर किसी ने दया नहीं की, और न तेरे प्रति करुणा कर के किसी ने तेरी नाल काटी। तुझे शुद्ध करने के लिए पानी से नहीं नहलाया, और न तुझ पर नमक की मालिश की, और न तुझे कपड़ों में लपेटा। नहीं, तू तो उसी दिन, जिस दिन तू पैदा हुई, तुझे घृणित वस्तु समझकर खेत में फेंक दिया गया।
पशु की हत्या करने वाला व्यक्ति उसकी क्षतिपूर्ति करेगा; किन्तु मनुष्य की हत्या करने वाले व्यक्ति को मृत्यु-दण्ड दिया जाएगा।
तुम हत्यारे से, जिसको मृत्यु-दण्ड सुनाया गया है, उसके प्राण के विमोचन के हेतु उद्धार का शुल्क नहीं लेना। उसे निश्चय ही मृत्यु-दण्ड दिया जाएगा।
तो तू उसकी बात नहीं मानना, और न उसकी बात सुनना। उस पर दया-दृष्टि मत करना और न उसको जीवित छोड़ना। तू उसके अपराध को मत छिपाना,
तो उसके नगर के धर्मवृद्ध किसी को भेजकर वहां से उसको लाएंगे और रक्त-प्रतिशोधी के हाथ में उसे सौंप देंगे। रक्त-प्रतिशोधी उसका वध करेगा।
तू उस पर दया-दृष्टि मत करना, वरन् प्राण के बदले प्राण, आंख के बदले आंख, दांत के बदले दांत, हाथ के बदले हाथ, पैर के बदले पैर का दण्ड देना।
जब तू प्रभु की दृष्टि में निष्कपट हृदय से कार्य करेगा तब ही अपने मध्य से निर्दोष व्यक्ति के रक्त का दोष दूर कर सकेगा।
ओ इस्राएल, तू समस्त जातियों को, जिन्हें तेरा प्रभु परमेश्वर तुझे दे रहा है, पूर्णत: समाप्त कर देना, उन पर दया-दृष्टि मत करना, और न उनके देवताओं की पूजा करना, क्योंकि तेरा यह कार्य तेरे लिए जाल बन जाएगा!
जब तेरा प्रभु परमेश्वर उनको तेरे हाथ में सौंप देगा, और तू उन्हें पराजित करेगा, तब तू उन्हें निषिद्ध समझकर पूर्णत: नष्ट कर देना। उनके साथ सन्धि मत करना और न उन पर दया करना।