व्यवस्थाविवरण 13:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 तो तू उसकी बात नहीं मानना, और न उसकी बात सुनना। उस पर दया-दृष्टि मत करना और न उसको जीवित छोड़ना। तू उसके अपराध को मत छिपाना, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 तुम्हें उस व्यक्ति के साथ सहमत नहीं होना चाहिए। उसकी बात मत सुनो। उस पर दया न दिखाओ। उसे छोड़ना नहीं। उसकी रक्षा मत करो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 तो तू उसकी न मानना, और न तो उसकी बात सुनना, और न उस पर तरस खाना, और न कोमलता दिखाना, और न उसको छिपा रखना; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 तो तू उसकी न मानना और न उसकी बात सुनना, और न उस पर तरस खाना और न कोमलता दिखाना, और न उसको छिपा रखना; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 तुम उससे कदापि सहमत न हो जाना. तुम उसकी ओर ध्यान ही न देना; उसके उपर करुणा-दृष्टि न करोगे, न तो तुम उसकी रक्षा करोगे और न ही उसे कहीं छिपा दोगे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20198 तो तू उसकी न मानना, और न तो उसकी बात सुनना, और न उस पर तरस खाना, और न कोमलता दिखाना, और न उसको छिपा रखना; अध्याय देखें |