व्यवस्थाविवरण 19:13 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201913 उस पर तरस न खाना, परन्तु निर्दोष के खून का दोष इस्राएल से दूर करना, जिससे तुम्हारा भला हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 उसके लिए तुम्हें दुःखी नहीं होना चाहिए। तुम्हें निर्दोष लोगों को मारने के अपराध से इस्राएल को स्वच्छ रखना चाहिए। तब सब कुछ तुम्हारे लिए अच्छा रहेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 उस पर तरस न खाना, परन्तु निर्दोष के खून का दोष इस्राएल से दूर करना, जिस से तुम्हारा भला हों॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 तू उस पर दया-दृष्टि मत करना, वरन् इस्राएल से निर्दोष के रक्त का दोष दूर करना, जिससे तेरा भला होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 उस पर तरस न खाना, परन्तु निर्दोष के खून का दोष इस्राएल से दूर करना, जिस से तुम्हारा भला हो। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 तुम उस पर ज़रा भी कृपा नहीं करोगे. तुम्हें इस्राएल राष्ट्र में से निर्दोष की हत्या को शुद्ध करते हुए उसका दोष दूर करना है, कि तुम्हारा भला हो. अध्याय देखें |
अब सुन, सब कुल के लोग तेरी दासी के विरुद्ध उठकर यह कहते हैं, ‘जिसने अपने भाई को घात किया उसको हमें सौंप दे, कि उसके मारे हुए भाई के प्राण के बदले में उसको प्राणदण्ड दें;’ और इस प्रकार वे वारिस को भी नष्ट करेंगे। इस तरह वे मेरे अंगारे को जो बच गया है बुझाएँगे, और मेरे पति का नाम और सन्तान धरती पर से मिटा डालेंगे।”