हे प्रभु, स्मरण कर कि शत्रु तेरी कैसी निन्दा करता है, मूर्ख तेरे नाम का तिरस्कार करते हैं।
विलापगीत 3:61 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘हे प्रभु, जो वे ताना मारते हैं, उनको तूने सुना है; जो षड्यन्त्र उन्होंने मेरे विरुद्ध रचे हैं, उनको तू जानता है। पवित्र बाइबल हे यहोवा, तूने सुना है कि वे मेरा अपमान कैसे करते हैं। तूने सुना है उन षड़यंत्रों को जो उन्होंने मेरे विरोध में रचाये। Hindi Holy Bible हे यहोवा, जो कल्पनाएं और निन्दा वे मेरे विरुद्ध करते हैं, वे भी तू ने सुनी हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे यहोवा, जो कल्पनाएँ और निन्दा वे मेरे विरुद्ध करते हैं, वे भी तू ने सुनी हैं। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह, आपने उनके द्वारा किए गए व्यंग्य सुने हैं, उनके द्वारा रचे गए सभी षड़्यंत्र आपको ज्ञात हैं— इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे यहोवा, जो कल्पनाएँ और निन्दा वे मेरे विरुद्ध करते हैं, वे भी तूने सुनी हैं। |
हे प्रभु, स्मरण कर कि शत्रु तेरी कैसी निन्दा करता है, मूर्ख तेरे नाम का तिरस्कार करते हैं।
हे स्वामी, अपने सेवक की निन्दा स्मरण कर; मैं कैसे अपने हृदय में लोगों का अपमान सहता हूँ।
प्रभु, तू जानता है कि उन्होंने मेरी हत्या का षड्यन्त्र रचा है। तू उनका यह दुष्कर्म क्षमा मत करना। अपनी दृष्टि से उनका पाप मत मिटाना। प्रभु वे तेरे सामने ही लड़खड़ा कर गिरें; जब तेरी क्रोधाग्नि भड़क उठे, तब तू उनको उनके षड्यन्त्र का फल देना।
हे प्रभु, स्मरण कर कि हम पर क्या-क्या बीता है? जो हमारी निन्दा हुई है, उस पर दृष्टिपात कर!
प्रभु ने कहा, ‘मैंने मोआब राष्ट्र के ताने सुने; मैंने अम्मोनी राष्ट्र के अपशब्द भी सुने। उन्होंने मेरे निज लोगों पर व्यंग्य बाण छोड़े, मेरी सीमाओं में घुसकर शेखी बघारी।’