सपन्याह 2:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 प्रभु ने कहा, ‘मैंने मोआब राष्ट्र के ताने सुने; मैंने अम्मोनी राष्ट्र के अपशब्द भी सुने। उन्होंने मेरे निज लोगों पर व्यंग्य बाण छोड़े, मेरी सीमाओं में घुसकर शेखी बघारी।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 यहोवा कहता है, “मैं जानता हूँ कि मोआब और अम्मोन के लोगों ने क्या किया! उन लोगों ने हमारे लोगों को लज्जित किया। उन लोगों ने अपने देश को और अधिक बड़ा करने के लिये उनकी भूमि ली। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 मोआब ने जो मेरी प्रजा की नामधराई और अम्मोनियों ने जो उसकी निन्दा कर के उसके देश की सीमा पर चढ़ाई की, वह मेरे कानों तक पहुंची है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 “मोआब ने जो मेरी प्रजा की नामधराई और अम्मोनियों ने जो उसकी निन्दा करके उसके देश की सीमा पर चढ़ाई की, वह मेरे कानों तक पहुँची है।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 “मैंने मोआब के द्वारा कही गई अपमान की बातों और अम्मोनियों के द्वारा कही गई निंदा की बातों को सुना है, वे मेरे लोगों की बेइज्जती करते और उनके देश को छीन लेने की धमकी देते हैं. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20198 “मोआब ने जो मेरी प्रजा की नामधराई और अम्मोनियों ने जो उसकी निन्दा करके उसके देश की सीमा पर चढ़ाई की, वह मेरे कानों तक पहुँची है।” अध्याय देखें |