ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




विलापगीत 3:34 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

स्‍वामी इन तीन कार्यों को पसन्‍द नहीं करता : पृथ्‍वी के समस्‍त बन्‍दियों को पैरों तले रौंदना;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यहोवा को यह बातें नहीं भाती है: उसको नहीं भाता कि कोई व्यक्ति अपने पैरों के तले धरती के सभी बंदियों को कुचल डाले।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

पृथ्वी भर के बंधुओं को पांव के तले दलित करना,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

पृथ्वी भर के बन्दियों को पाँव के तले दलित करना,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

पृथ्वी के समस्त बंदियों का दमन,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

पृथ्वी भर के बन्दियों को पाँव के तले दलित करना,

अध्याय देखें



विलापगीत 3:34
12 क्रॉस रेफरेंस  

जिससे वह बन्‍दियों का कराहना सुने, मृत्‍यु-दण्‍ड पाए हुओं को स्‍वतन्‍त्र करे;


प्रभु गरीबों की आवाज सुनता है; वह अपने बन्‍दीजनों से घृणा नहीं करता।


बन्‍दियों की कराह तेरे सन्‍मुख पहुंचे; अपने महान सामर्थ्य से हमें बचा; हम मृत्‍यु का ग्रास बनने को हैं।


इसने ही दुनिया को रेगिस्‍तान बना दिया था; जिन नगरों ने इसके बन्‍दियों को उनके घर लौटने नहीं दिया था, उनको इसने उलट-पुलट दिया था। क्‍या यह वही सम्राट है?”


तू बन्‍दियों को यह सन्‍देश सुनाए, “बाहर निकलो” ; जो अन्‍धकार में बैठे हैं उनसे यह कहे, “अन्‍धकार से प्रकाश में आओ।” वे भेड़ों के समान स्‍वदेश लौटते समय मार्ग के किनारे चरेंगे; मुण्‍डे पठारों पर भी उन्‍हें चारा मिलेगा।


‘इस्राएली कौम एक सतायी हुई भेड़ है, जिसके पीछे सिंह हाथ धोकर पड़े हैं; उन्‍होंने इस्राएल को एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान में भगाया। पहले तो असीरिया के राजा ने उसका मांस खाया, और अंत में अब बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्‍सर ने उसकी हड्डियां चबा डालीं।


वह स्‍वेच्‍छा से मनुष्‍यों को पीड़ित नहीं करता, और न ही उन्‍हें दु:ख देता है।


सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर के सम्‍मुख मनुष्‍य को उसके मूलभूत अधिकारों से वंचित करना;