तू इस मांस को पवित्र घोषित करना : लहर-बलि में चढ़ाया गया सीना और पुरोहितों के भाग की वह जाँघ, जो लहराई गई और जो अभिषेक-बलि के मेढ़े में से काटकर चढ़ाई गई; क्योंकि यह हारून और उसके पुत्रों के लिए है।
लैव्यव्यवस्था 7:32 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तुम अपनी सहभागिता-बलि के पशु की दाहिनी जांघ भी चढ़ावे के रूप में पुरोहित को देना। पवित्र बाइबल मेलबलि से दायीं जांघ हारून के पुत्रों में से याजक को देनी चाहिये। Hindi Holy Bible फिर तुम अपने मेलबलियों में से दाहिनी जांघ को भी उठाने की भेंट करके याजक को देना; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर तुम अपने मेलबलियों में से दाहिनी जाँघ को भी उठाने की भेंट करके याजक को देना; नवीन हिंदी बाइबल फिर तुम अपनी मेलबलियों में से दाहिनी जाँघ को भी उठाए जाने की भेंट के रूप में याजक को देना। सरल हिन्दी बाइबल तुम अपनी मेल बलियों की बलियों में से दाहिनी जांघ पुरोहित को दे देना. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर तुम अपने मेलबलियों में से दाहिनी जाँघ को भी उठाने की भेंट करके याजक को देना; |
तू इस मांस को पवित्र घोषित करना : लहर-बलि में चढ़ाया गया सीना और पुरोहितों के भाग की वह जाँघ, जो लहराई गई और जो अभिषेक-बलि के मेढ़े में से काटकर चढ़ाई गई; क्योंकि यह हारून और उसके पुत्रों के लिए है।
किन्तु तुम तथा तुम्हारे साथ तुम्हारे पुत्र-पुत्रियाँ लहराया जानेवाला वक्ष और अर्पित की जानेवाली जांघ किसी शुद्ध स्थान में खा सकते हैं; क्योंकि वे इस्राएली समाज की सहभागिता-बलि में से तुम्हें एवं तुम्हारी संतान को देय भाग के रूप में दिए गए हैं।
सहभागिता-बलि पशु के रक्त एवं चर्बी को चढ़ाने वाला हारून का पुत्र अपने भाग में दाहिनी जांघ प्राप्त करेगा।
मैंने इस्राएली समाज से लहर-बलि का वक्ष एवं अर्पण की जांघ उनकी सहभागिता-बलियों में से ली है, और उनको पुरोहित हारून और उसके पुत्रों को प्रदान किया है जिससे वह इस्राएली समाज की ओर से स्थायी देयभाग के रूप में उन्हें मिलता रहे।
परन्तु हारून ने वक्षों और दाहिनी जांघ को प्रभु के सम्मुख लहर-बलि के रूप में लहराया; जैसा मूसा ने आदेश दिया था।
प्रत्येक चढ़ावा, इस्राएली समाज की हरएक पवित्र वस्तु जिसको वे पुरोहित के निकट लाते हैं, उसकी होगी।
पुरोहित उनको लहर-बलि के रूप में मुझ-प्रभु के सम्मुख लहराएगा। बलि-पशु के लहराए गए वक्ष के मांस तथा अर्पित जाँघ के मांस के साथ वे भी पुरोहित का पवित्र भाग होंगी। इसके पश्चात् समर्पण-व्रतधारी व्यक्ति अंगूर का रस पी सकता है।
जो लोग बैल अथवा भेड़ की बलि चढ़ाते हैं, उनकी बलि में से पुरोहितों का न्यायोचित भाग यह है। वे लोग पुरोहित को बलि-पशु का कंधा, दोनों गाल और जांघ के जोड़ का मांस देंगे।
अत: रसोइए ने बलि-पशु की जांघ और उसकी पूंछ ली, और उनको शाऊल के सामने परोस दिया। शमूएल ने शाऊल से कहा, ‘यह अलग रखा हुआ मांस तुम्हारे सामने परोस दिया गया। अब खाओ! यह निर्धारित समय तक तुम्हारे लिए ही रखा था। मैंने लोगों को आमन्त्रित किया है कि तुम उनके साथ खाओ।’ अत: शाऊल ने उस दिन शमूएल के साथ भोजन किया।