Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 9:21 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

21 परन्‍तु हारून ने वक्षों और दाहिनी जांघ को प्रभु के सम्‍मुख लहर-बलि के रूप में लहराया; जैसा मूसा ने आदेश दिया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

21 मूसा के आदेश के अनुसार हारून ने छातियों और दायीं जाँघ को उत्तोलन भेंट के लिए यहोवा के सामने हाथों में ऊपर उठाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

21 परन्तु छातियों और दाहिनी जांघ को हारून ने मूसा की आज्ञा के अनुसार हिलाने की भेंट के लिये यहोवा के साम्हने हिलाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

21 परन्तु छातियों और दाहिनी जाँघ को हारून ने मूसा की आज्ञा के अनुसार हिलाने की भेंट के लिये यहोवा के सामने हिलाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

21 परंतु छातियों और दाहिनी जाँघ को हारून ने मूसा की आज्ञा के अनुसार हिलाए जाने की भेंट के रूप में यहोवा के सामने हिलाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

21 किंतु छाती और दायीं जांघ को अहरोन ने लहराने की बलि के रूप याहवेह के सामने प्रस्तुत किया; ठीक जैसा मोशेह ने आदेश दिया था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 9:21
9 क्रॉस रेफरेंस  

तू इन सब को हारून, और उसके पुत्रों की हथेलियों पर रखना। तत्‍पश्‍चात् लहर-बलि के अभिप्राय से उन्‍हें प्रभु के सम्‍मुख लहराना।


प्रभु ने मुझ से कहा, ‘ओ इस्राएल, तू मेरा सेवक है; मैं तेरे माध्‍यम से अपनी महिमा प्रकट करूंगा।’


स्‍वाभाविक मृत्‍यु से मरे पशु की चर्बी एवं हिंस्र पशु के फाड़े गए पशु की चर्बी का अन्‍य काम में उपयोग किया जा सकता है; किन्‍तु तुम उसको कदापि मत खाना।


तुम अपने निवास-स्‍थानों में न तो पक्षी का और न पशु ही का रक्‍तपान करोगे।


उन्‍होंने चर्बी को पशुओं के वक्षों पर रखा, और उसने वेदी पर चर्बी जलाई।


एकाएक उस स्‍वर्गदूत के साथ स्‍वर्गीय सेना का विशाल समूह दिखाई दिया, जो यह कहते हुए परमेश्‍वर की स्‍तुति कर रहा था,


जो प्रवचन देता है, उसे स्‍मरण रहे कि वह परमेश्‍वर के शब्‍द बोल रहा है। जो धर्मसेवा करता है, वह जान ले कि परमेश्‍वर ही उसे बल प्रदान करता है। इस प्रकार सब बातों में येशु मसीह द्वारा परमेश्‍वर की महिमा प्रकट हो जायेगी। महिमा तथा सामर्थ्य युगानुयुग परमेश्‍वर का ही है। आमेन!


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों