Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




निर्गमन 29:27 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

27 तू इस मांस को पवित्र घोषित करना : लहर-बलि में चढ़ाया गया सीना और पुरोहितों के भाग की वह जाँघ, जो लहराई गई और जो अभिषेक-बलि के मेढ़े में से काटकर चढ़ाई गई; क्‍योंकि यह हारून और उसके पुत्रों के लिए है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

27 तब मेढ़े की उस छाती और टाँग को लो जो हारून को महायाजक बनाने के लिए उपयोग में आयी थी। इन्हें पवित्र बनाओ और इन्हें हारून और उसके पुत्रों को दो। वह भेंट का विशेष अंश होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

27 और हारून और उसके पुत्रों के संस्कार का जो मेढ़ा होगा, उस में से हिलाए जाने की भेंटवाली छाती जो हिलाई जाएगी, और उठाए जाने का भेंटवाला पुट्ठा जो उठाया जाएगा, इन दोनों को पवित्र ठहराना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

27 और हारून और उसके पुत्रों के संस्कार का जो मेढ़ा होगा, उसमें से हिलाए जाने की भेंटवाली छाती जो हिलाई जाएगी, और उठाए जाने का भेंटवाला पुट्ठा जो उठाया जाएगा, इन दोनों को पवित्र ठहराना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

27 हारून और उसके पुत्रों के अभिषेक के मेढ़े में से हिलाए जाने की भेंट की छाती, और उठाए जाने की भेंट की जाँघ को पवित्र ठहराना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

27 “मेढ़े के लहराए जाने की भेंट वाली छाती तथा उठाए जाने की भेंट वाला जांघ, जिसे लहराया गया था, और जिसे अभिषेक के मेढ़े में से चढ़ाया था, जो अहरोन एवं उसके पुत्रों के हिस्से में से था, पवित्र करना.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 29:27
14 क्रॉस रेफरेंस  

‘अब तू हारून की अभिषेक-बलि के मेढ़े का सीना लेकर लहर-बलि के अभिप्राय से उसको प्रभु के सम्‍मुख लहराना। यह तेरा भाग होगा।


यह मांस इस्राएली समाज की ओर से हारून और उसके पुत्रों के लिए स्‍थायी देय-भाग होगा। यह पुरोहितों का वह भाग है, जो इस्राएली समाज द्वारा अपनी सहभागिता-बलि में से भेंट किया जाएगा। यह प्रभु को अर्पित उनकी भेंट है।


इस्राएली लोग अग्‍नि में अर्पित चर्बी के साथ लहराया जानेवाला वक्ष और अर्पित की जानेवाली जांघ प्रभु के सम्‍मुख लहर-बलि के रूप में लहराने के हेतु लाएँगे। ये तुम्‍हारा और तुम्‍हारे साथ तुम्‍हारे पुत्रों का स्‍थायी देय भाग है; जैसी प्रभु ने आज्ञा दी है।’


अपने हाथ में प्रभु को अग्‍नि में अर्पित करने के लिए वक्ष सहित चर्बी लाएगा; वह वक्ष इसलिए लाएगा कि उसे लहर-बलि के रूप में प्रभु के सम्‍मुख लहराया जा सके।


यह अग्‍नि-बलि, अन्न-बलि, पाप-बलि, दोष-बलि, पुरोहित की प्रतिष्‍ठान-बलि और सहभागिता-बलि की व्‍यवस्‍था है,


परन्‍तु हारून ने वक्षों और दाहिनी जांघ को प्रभु के सम्‍मुख लहर-बलि के रूप में लहराया; जैसा मूसा ने आदेश दिया था।


यह भी तेरा है : इस्राएली समाज की समस्‍त लहर-बलि में अर्पित की गई भेंटों के शेष भाग। मैंने उनको तुझे और तेरे साथ तेरे पुत्रों और पुत्रियों को स्‍थायी देय-भाग के रूप में प्रदान किया है। तेरे घर का प्रत्‍येक शुद्ध व्यक्‍ति उनको खा सकता है।


पुरोहित उनको लहर-बलि के रूप में मुझ-प्रभु के सम्‍मुख लहराएगा। बलि-पशु के लहराए गए वक्ष के मांस तथा अर्पित जाँघ के मांस के साथ वे भी पुरोहित का पवित्र भाग होंगी। इसके पश्‍चात् समर्पण-व्रतधारी व्यक्‍ति अंगूर का रस पी सकता है।


जो लोग बैल अथवा भेड़ की बलि चढ़ाते हैं, उनकी बलि में से पुरोहितों का न्‍यायोचित भाग यह है। वे लोग पुरोहित को बलि-पशु का कंधा, दोनों गाल और जांघ के जोड़ का मांस देंगे।


व्‍यवस्‍था तो दुर्बल मनुष्‍यों को महापुरोहित नियुक्‍त करती है, किन्‍तु व्‍यवस्‍था के समाप्‍त हो जाने के बाद परमेश्‍वर की शपथ के अनुसार वह पुत्र महापुरोहित नियुक्‍त किया जाता है, जिसे सदा के लिए पूर्ण सिद्ध बना दिया गया है।


अत: रसोइए ने बलि-पशु की जांघ और उसकी पूंछ ली, और उनको शाऊल के सामने परोस दिया। शमूएल ने शाऊल से कहा, ‘यह अलग रखा हुआ मांस तुम्‍हारे सामने परोस दिया गया। अब खाओ! यह निर्धारित समय तक तुम्‍हारे लिए ही रखा था। मैंने लोगों को आमन्‍त्रित किया है कि तुम उनके साथ खाओ।’ अत: शाऊल ने उस दिन शमूएल के साथ भोजन किया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों