‘तू हारून और उसके पुत्रों को पवित्र करने के लिए यह करना जिससे वे मेरे लिए पुरोहित का कार्य करें: तू एक निष्कलंक बछड़ा और दो निष्कलंक मेढ़े लेना।
लैव्यव्यवस्था 6:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वेदी पर अग्नि निरन्तर जलती रहेगी; वह कभी न बुझने पाए। पवित्र बाइबल वेदी पर आग लगातार जलती रहनी चाहिए। यह बुझनी नहीं चाहिए। Hindi Holy Bible वेदी पर आग लगातार जलती रहे; वह कभी बुझने न पाए॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वेदी पर आग लगातार जलती रहे; वह कभी बुझने न पाए। नवीन हिंदी बाइबल वेदी पर आग लगातार जलती रहे; यह कभी न बुझे। सरल हिन्दी बाइबल वेदी पर अग्नि लगातार जलती रहे. यह बुझने न पाए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वेदी पर आग लगातार जलती रहे; वह कभी बुझने न पाए। |
‘तू हारून और उसके पुत्रों को पवित्र करने के लिए यह करना जिससे वे मेरे लिए पुरोहित का कार्य करें: तू एक निष्कलंक बछड़ा और दो निष्कलंक मेढ़े लेना।
साथ ही बेखमीर रोटी, तेल सम्मिश्रित बेखमीर पूरियां, तेल में चुपड़ी बेखमीर चपातियाँ लेना। तू उन्हें गेहूं के मैदे से बनाना।
पहले मेमने के साथ दो लिटर पेरकर निकाले हुए तेल से सना हुआ एक किलोमैदा, और पेय-बलि के लिए दो लिटर अंगूर का रस चढ़ाना।
असीरिया का राजा आतंकित हो भाग जाएगा; प्रशासक भयाकुल हो राष्ट्र-पताका छोड़कर भाग जाएंगे।” जिसकी अग्नि-ज्वाला सियोन में है, जिसका अग्नि-कुण्ड यरूशलेम में है, उस प्रभु ने यह कहा है।
दूसरा कमरा, जिसका द्वार उत्तर दिशा में खुलता है, उन पुरोहितों के लिए है, जो वेदी का दायित्व सम्भालते हैं। ये सादोक-वंशी पुरोहित हैं। ये लेवी कुल में से चुने गए पुरोहित हैं, और केवल ये पुरोहित ही प्रभु की सेवा करने के लिए उसके निकट आ सकते हैं।’
वेदी पर अग्नि निरन्तर जलती रहेगी; वह कभी न बुझने पाए। पुरोहित प्रतिदिन सबेरे उसपर लकड़ी जलाएगा, और अग्नि-बलि के टुकड़े उस पर सजाकर रखेगा। वह सहभागिता-बलि की चर्बी उस पर जलाएगा।
‘यह अन्न-बलि की व्यवस्था है : हारून के पुत्र उसको वेदी के सामने, प्रभु के सम्मुख चढ़ाएंगे।
‘हारून और उसके पुत्रों को यह आदेश दे : यह अग्नि-बलि की व्यवस्था है। अग्नि-बलि भट्टी के ऊपर रातभर तथा सबेरे तक वेदी पर रहेगी। वेदी की अग्नि उसमें जलती रहेगी।
प्रभु के सम्मुख से आग निकली और उसने अग्निबलि एवं वेदी की चर्बी को भस्म कर दिया। यह देखकर लोगों ने जय-जयकार किया। उन्होंने मुँह के बल गिरकर वन्दना की।