जो संविधि, न्याय-सिद्धान्त और व्यवस्था प्रभु ने, मूसा के माध्यम से, अपने तथा इस्राएली समाज के मध्य सीनय पर्वत पर स्थापित की, वे ये ही हैं।
लैव्यव्यवस्था 27:34 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जो आज्ञाएं प्रभु ने मूसा को सीनय पर्वत पर इस्राएली समाज के लिए दीं, वे ये ही हैं। पवित्र बाइबल ये वे आदेश हैं जिन्हें यहोवा ने सीनै पर्वत पर मूसा को दिये। ये आदेश इस्राएल के लोगों के लिए हैं। Hindi Holy Bible जो आज्ञाएं यहोवा ने इस्त्राएलियों के लिये सीनै पर्वत पर मूसा को दी थीं वे ये ही हैं॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जो आज्ञाएँ यहोवा ने इस्राएलियों के लिये सीनै पर्वत पर मूसा को दी थीं वे ये ही हैं। नवीन हिंदी बाइबल ये वे आज्ञाएँ हैं जो यहोवा ने मूसा को इस्राएलियों के लिए सीनै पर्वत पर दी थीं। सरल हिन्दी बाइबल यही वे आदेश हैं, जिन्हें याहवेह ने मोशेह को इस्राएल के घराने के लिए सीनायी पर्वत पर दिए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जो आज्ञाएँ यहोवा ने इस्राएलियों के लिये सीनै पर्वत पर मूसा को दी थीं, वे ये ही हैं। |
जो संविधि, न्याय-सिद्धान्त और व्यवस्था प्रभु ने, मूसा के माध्यम से, अपने तथा इस्राएली समाज के मध्य सीनय पर्वत पर स्थापित की, वे ये ही हैं।
जिसका आदेश प्रभु ने सीनय पर्वत पर मूसा को उस दिन दिया था, जब उसने इस्राएली समाज को आज्ञा दी थी कि वे लोग अपना-अपना चढ़ावा प्रभु को सीनय के निर्जन प्रदेश में चढ़ाएँ।
जब इस्राएली लोग मिस्र देश से निकल आए तब दूसरे वर्ष के दूसरे महीने के पहले दिन प्रभु सीनय के निर्जन प्रदेश में मिलन-शिविर में मूसा से बोला,
यह निरन्तर अग्नि-बलि है, जिसको सीनय पर्वत पर सुखद सुगन्ध के हेतु मुझ-प्रभु के लिए अग्नि में अर्पित बलि के रूप में निश्चित किया गया था।
जब प्रभु ने मूसा से सीनय पर्वत पर वार्तालाप किया था, उस समय हारून के वंश में ये व्यक्ति थे।
जो आज्ञाएं और न्याय-सिद्धान्त प्रभु ने मूसा के द्वारा इस्राएली समाज को मोआब के मैदान में, यर्दन नदी के किनारे यरीहो के सम्मुख दिए, वे ये ही हैं।
व्यवस्था निश्चय ही मूसा द्वारा दी गयी थी, किन्तु अनुग्रह और सत्य येशु मसीह द्वारा आए।
जो बातें इस्राएली समाज से कहने की आज्ञा प्रभु ने मूसा को दी थी, उसके अनुसार मूसा ने वे बातें उनसे चालीसवें वर्ष के ग्यारहवें महीने के पहले दिन कहीं।
जो विधान प्रभु ने इस्राएली समाज के साथ होरेब पर्वत पर स्थापित किया था, उसके अतिरिक्त प्रभु ने मूसा को आदेश दिया कि वह इस्राएली समाज के साथ मोआब देश में एक विधान स्थापित करे। उस विधान के ये शब्द हैं :
ये साक्षी, संविधि और न्याय-सिद्धान्त मूसा ने इस्राएली लोगों से उस समय कहे थे, जब वे मिस्र देश से निकल आए थे,
देखो, जैसा मेरे प्रभु परमेश्वर ने मुझे आज्ञा दी थी, उसके अनुसार मैंने तुम्हें संविधि और न्याय-सिद्धान्त सिखाए हैं जिससे तुम उनका उस देश में पालन कर सको, जिसको अपने अधिकार में करने के लिए वहां प्रवेश कर रहे हो।