शुद्ध सोने के दीपाधार − पांच दीपाधार पवित्र अन्तर्गृह की दाहिनी ओर, और पांच दीपाधार उसकी बाईं ओर थे − ; सोने के पुष्प, दीपक और चिमटे;
लैव्यव्यवस्था 24:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह शुद्ध स्वर्ण के दीपाधार पर प्रभु के सम्मुख दीपकों को निरन्तर सजाकर रखेगा। पवित्र बाइबल हारून को सोने की दीपाधार पर यहोवा के सामने दीपकों को सदैव जलता हुआ रखना चाहिए। Hindi Holy Bible वह दीपकों के स्वच्छ दीवट पर यहोवा के साम्हने नित्य सजाया करे॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वह दीपकों के स्वच्छ दीवट पर यहोवा के सामने नित्य सजाया करे। नवीन हिंदी बाइबल वह दीपकों को शुद्ध सोने की दीवट पर यहोवा के सामने निरंतर सजाया करे। सरल हिन्दी बाइबल अहरोन दीपकों को याहवेह के सामने कुन्दन के दीपदान पर सजाकर नियमित रूप से रखे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वह दीपकों को सोने की दीवट पर यहोवा के सामने नित्य सजाया करे। |
शुद्ध सोने के दीपाधार − पांच दीपाधार पवित्र अन्तर्गृह की दाहिनी ओर, और पांच दीपाधार उसकी बाईं ओर थे − ; सोने के पुष्प, दीपक और चिमटे;
उसने बताया कि स्वर्ण दीपाधारों और उनके दीपकों में कितना सोना लगेगा। इसी प्रकार चांदी के दीपाधारों और उनके दीपकों में कितनी चांदी लगेगी। यह मात्रा प्रत्येक दीपक के आराधना में प्रयोग के आधार पर निर्धारित की गई।
उन्होंने प्रभु के भवन की ड्योढ़ी के द्वार बन्द कर दिये थे। उन्होंने उसके दीपक बुझा दिये थे। वे इस्राएली राष्ट्र के परमेश्वर के पवित्र स्थान में उसके लिए न सुगन्धित धूप-द्रव्य जलाते थे, और न उसको अग्नि-बलि अर्पित करते थे।
शुद्ध सोने का दीपाधार और उसके दीपक, अर्थात् सजे हुए दीपक, उसके समस्त पात्र, दीप-प्रज्वलन के लिए तेल;
अंगरक्षकों का प्रधान अपने साथ इनको भी ले गया : कटोरियां, कलछियां, चिलमचियां, हांडियां, दीपाधार, धूपदान, पेयबलि के प्याले। जिन पात्रों पर चांदी और सोना मढ़ा था, वह उनका सोना-चांदी भी ले गया।
हारून उसको मिलन-शिविर में अन्त:पट के बाहर सन्ध्या से सबेरे तक प्रभु के सम्मुख निरन्तर सजाकर रखेगा। यह तुम्हारी पीढ़ी से पीढ़ी तक स्थायी संविधि होगी।
उन्हें यह दायित्व सौंपा गया था : वे मंजूषा, मेज, दीपाधार, वेदियों, पवित्र-स्थान की अन्य वस्तुओं जिनको पुरोहित के सेवा-कार्य में प्रयुक्त किया जाता है, और अन्त:पट से सम्बन्धित समस्त सेवा-कार्य करते थे।
वे नीला वस्त्र लेंगे और उससे प्रकाशवान दीपाधार, उसके दीपक, गुलतराश, गुलदान तथा तेल के सब पात्र, जिनके द्वारा दीपकों में तेल डाला जाता है, ढक देंगे।
‘हारून से यह कहना, “जब तू सात दीपकों को जलाएगा तब उनको इस प्रकार जलाना कि उनका प्रकाश दीपाधार के सामने की ओर पड़े।” ’
एक शिविर खड़ा कर दिया गया। उसके अगले कक्ष में दीपाधार था, मेज थी और भेंट की रोटियाँ थीं। यह पवित्र-स्थान कहलाता था।
जिन सात तारों को तुमने मेरे दाहिने हाथ में देखा, उनका और सोने के सात दीपाधारों का रहस्य इस प्रकार है : सात तारे सात कलीसियाओं के दूत हैं और सात दीपाधार सात कलीसियाएँ हैं।
ये साक्षी वे जैतून के दो पेड़ और दो दीपाधार हैं, जो पृथ्वी के प्रभु के सामने खड़े हैं।
इस पर विचार करो कि तुम कितने ऊंचे स्थान से गिर गये हो। पश्चात्ताप करो और पहले-जैसा आचरण करो। पश्चात्ताप नहीं करोगे, तो मैं तुम्हारे पास आ कर तुम्हारा दीपाधार उसके स्थान पर से हटा दूँगा।