Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




लैव्यव्यवस्था 24:4 - नवीन हिंदी बाइबल

4 वह दीपकों को शुद्ध सोने की दीवट पर यहोवा के सामने निरंतर सजाया करे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 हारून को सोने की दीपाधार पर यहोवा के सामने दीपकों को सदैव जलता हुआ रखना चाहिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 वह दीपकों के स्वच्छ दीवट पर यहोवा के साम्हने नित्य सजाया करे॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 वह शुद्ध स्‍वर्ण के दीपाधार पर प्रभु के सम्‍मुख दीपकों को निरन्‍तर सजाकर रखेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 वह दीपकों के स्वच्छ दीवट पर यहोवा के सामने नित्य सजाया करे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 अहरोन दीपकों को याहवेह के सामने कुन्दन के दीपदान पर सजाकर नियमित रूप से रखे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




लैव्यव्यवस्था 24:4
19 क्रॉस रेफरेंस  

और मेज़ तथा उसके पात्र, और शुद्ध सोने की दीवट तथा उसके सारे पात्र, और धूपवेदी,


शुद्ध सोने की दीवट, उसकी सजावट के दीपक, और उसका सारा सामान, और प्रकाश के लिए तेल,


हारून उसे मिलापवाले तंबू में साक्षीपत्र के बीचवाले परदे के बाहर यहोवा के सामने साँझ से भोर तक निरंतर सजाकर रखे। यह तुम्हारी पीढ़ी-पीढ़ी में सदा की विधि ठहरे।


एक तंबू बनाया गया, जिसके बाहरी भाग में जो पवित्र स्थान कहलाता था, दीवट, मेज़ और भेंट की रोटियाँ होती थीं।


उन सात तारों का जिन्हें तूने मेरे दाहिने हाथ में देखा था, और उन सोने की सात दीवटों का भेद यह है : वे सात तारे सात कलीसियाओं के दूत हैं और वे सात दीवटें सात कलीसियाएँ हैं।


ये जैतून के वही दो वृक्ष और दो दीवट हैं जो पृथ्वी के प्रभु के सामने खड़े रहते हैं।


इसलिए स्मरण कर कि तू कहाँ से गिरा है, और पश्‍चात्ताप कर और पहले के समान कार्य कर। यदि तू पश्‍चात्ताप नहीं करेगा तो मैं तेरे पासआकर तेरी दीवट को उसके स्थान से हटा दूँगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों