लैव्यव्यवस्था 24:4 - पवित्र बाइबल4 हारून को सोने की दीपाधार पर यहोवा के सामने दीपकों को सदैव जलता हुआ रखना चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 वह दीपकों के स्वच्छ दीवट पर यहोवा के साम्हने नित्य सजाया करे॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 वह शुद्ध स्वर्ण के दीपाधार पर प्रभु के सम्मुख दीपकों को निरन्तर सजाकर रखेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 वह दीपकों के स्वच्छ दीवट पर यहोवा के सामने नित्य सजाया करे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 वह दीपकों को शुद्ध सोने की दीवट पर यहोवा के सामने निरंतर सजाया करे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 अहरोन दीपकों को याहवेह के सामने कुन्दन के दीपदान पर सजाकर नियमित रूप से रखे. अध्याय देखें |