ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लूका 8:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

शिष्‍यों ने येशु से इस दृष्‍टान्‍त का अर्थ पूछा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

उसके शिष्यों ने उससे पूछा, “इस दृष्टान्त कथा का क्या अर्थ है?”

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उसके चेलों ने उस से पूछा, कि यह दृष्टान्त क्या है? उस ने कहा;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उसके चेलों ने उससे पूछा कि इस दृष्‍टान्त का अर्थ क्या है?

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

उसके शिष्य उससे पूछने लगे कि इस दृष्‍टांत का क्या अर्थ हो सकता है?

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उनके शिष्यों ने उनसे प्रश्न किया, “इस दृष्टांत का अर्थ क्या है?”

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उसके चेलों ने उससे पूछा, “इस दृष्टान्त का अर्थ क्या है?”

अध्याय देखें



लूका 8:9
9 क्रॉस रेफरेंस  

आओ, हम प्रभु का अनुभव प्राप्‍त करें। आओ, हम प्रभु के ज्ञान की तलाश करें। ऊषा की तरह उसका प्रकट होना निश्‍चित है। वर्षा की बूंदों के सदृश वह हमारे पास आएगा; भूमि को सींचनेवाली वसंत की वर्षा के समान वह हमारे पास आएगा।’


येशु के शिष्‍यों ने आ कर उन से कहा, “आप क्‍यों लोगों को दृष्‍टान्‍तों में शिक्षा देते हैं?”


“अब तुम बीज बोने वाले किसान के दृष्‍टान्‍त का अर्थ सुनो :


येशु लोगों को विदा कर घर आए। उनके शिष्‍यों ने उनके पास आ कर कहा, “खेत के जंगली बीज का दृष्‍टान्‍त हमें समझा दीजिए।”


इस पर पतरस ने कहा, “यह दृष्‍टान्‍त हमें समझा दीजिए।”


जब येशु एकांत में थे तब उनके अनुयायियों और बारह प्रेरितों ने उन से दृष्‍टान्‍तों का अर्थ पूछा।


वह बिना दृष्‍टान्‍त के लोगों से कुछ नहीं कहते थे, लेकिन एकान्‍त में अपने शिष्‍यों को सब बातें समझा देते थे।


अब से मैं तुम्‍हें सेवक नहीं कहूँगा। सेवक नहीं जानता कि उसका स्‍वामी क्‍या करने वाला है। मैंने तुम्‍हें मित्र कहा है, क्‍योंकि मैंने अपने पिता से जो कुछ सुना, वह सब तुम्‍हें बता दिया है।