ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यिर्मयाह 22:29 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

ओ मातृभूमि! ओ मातृभूमि! प्रभु की वाणी सुन।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

भूमि, भूमि, यहूदा की भूमि! यहोवा का सन्देश सुनो!

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हे पृथ्वी, पृथ्वी, हे पृथ्वी, यहोवा का वचन सुन!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हे पृथ्वी, पृथ्वी, हे पृथ्वी, यहोवा का वचन सुन!

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

पृथ्वी, ओ पृथ्वी, याहवेह का आदेश सुनो!

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हे पृथ्वी, पृथ्वी, हे पृथ्वी, यहोवा का वचन सुन!

अध्याय देखें



यिर्मयाह 22:29
9 क्रॉस रेफरेंस  

ओ राष्‍ट्रो, प्रभु का संदेश सुनने के लिए समीप आओ! ओ कौमो, ध्‍यान दो! संसार और उस में रहनेवाले सब प्राणी, पृथ्‍वी और उस पर उत्‍पन्न होनेवाली समस्‍त वस्‍तुएं प्रभु की यह वाणी सुनें:


ओ पृथ्‍वी, सुन! मैं इस इस्राएली जाति पर इसके दुष्‍कर्मों का फल, अनिष्‍ट का बवण्‍डर ला रहा हूं; क्‍योंकि इन लोगों ने मेरे वचनों पर ध्‍यान नहीं दिया, मेरे नियमों का तिरस्‍कार कर दिया।


प्रभु ने मुझ से फिर कहा, ‘तू इन हड्डियों से नबूवत कर। तू इनसे यह कह: ओ सूखी हड्डियो! प्रभु का यह सन्‍देश सुनो।


हे लोगो, तुम सब सुनो; हे पृथ्‍वी, और पृथ्‍वी के निवासियो, ध्‍यान दो। स्‍वामी-प्रभु तुम्‍हारे विरुद्ध साक्षी देगा। स्‍वामी अपने पवित्र मन्‍दिर से बाहर आए।


अत: अब तुम यह गीत लिखो, और समस्‍त इस्राएली समाज को सिखा दो, उनको कंठस्‍थ करा दो, जिससे यह गीत इस्राएली समाज के विरुद्ध मेरे पक्ष में साक्षी दे।


‘ओ आकाश, मेरी ओर ध्‍यान दे, मैं बोलूंगा : ओ पृथ्‍वी, मेरे मुंह के शब्‍द को सुन!


तो मैं आज आकाश और पृथ्‍वी को तुम्‍हारे विरुद्ध साक्षी देने के लिए बुलाता हूं: तुम उस देश में अविलम्‍ब मिट जाओगे जहां तुम यर्दन नदी को पार कर अधिकार करने के लिए जा रहे हो। तुम उस पर अधिक दिन तक जीवित नहीं रह सकोगे, वरन् पूर्णत: मिट जाओगे।