Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




व्यवस्थाविवरण 32:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 ‘ओ आकाश, मेरी ओर ध्‍यान दे, मैं बोलूंगा : ओ पृथ्‍वी, मेरे मुंह के शब्‍द को सुन!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 “हे गगन, सुन मैं बोलूँगा, पृथ्वी मेरे मुख से सुन बात।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 हे आकाश, कान लगा, कि मैं बोलूं; और हे पृथ्वी, मेरे मुंह की बातें सुन॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 “हे आकाश, कान लगा, कि मैं बोलूँ; और हे पृथ्वी, मेरे मुँह की बातें सुन।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 आकाशमंडल, यहां ध्यान दो, मुझे सम्भाषण का अवसर प्रदान करो; पृथ्वी मेरे मुख से मुखरित शब्द सुने.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 “हे आकाश कान लगा, कि मैं बोलूँ; और हे पृथ्वी, मेरे मुँह की बातें सुन।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




व्यवस्थाविवरण 32:1
12 क्रॉस रेफरेंस  

हे सब जातियो, यह सुनो! हे संसार के निवासियों,


वह आकाश और पृथ्‍वी को बुलाता है जिससे वह अपने निज लोगों का न्‍याय करे;


ओ आकाश, सुन! ओ पृथ्‍वी, ध्‍यान दे, क्‍योंकि प्रभु ने यह कहा है : ‘मैंने बाल-बच्‍चों का पालन-पोषण किया, उनको बड़ा किया; पर उन्‍होंने ही मेरे विरुद्ध विद्रोह कर दिया।


ओ राष्‍ट्रो, प्रभु का संदेश सुनने के लिए समीप आओ! ओ कौमो, ध्‍यान दो! संसार और उस में रहनेवाले सब प्राणी, पृथ्‍वी और उस पर उत्‍पन्न होनेवाली समस्‍त वस्‍तुएं प्रभु की यह वाणी सुनें:


ओ आकाश, इस बात से तू आश्‍चर्य में डूब जा; तू थर्रा उठ! तेरा सारा जल सूख जाए!’ प्रभु की यह वाणी है।


ओ मातृभूमि! ओ मातृभूमि! प्रभु की वाणी सुन।


ओ पृथ्‍वी, सुन! मैं इस इस्राएली जाति पर इसके दुष्‍कर्मों का फल, अनिष्‍ट का बवण्‍डर ला रहा हूं; क्‍योंकि इन लोगों ने मेरे वचनों पर ध्‍यान नहीं दिया, मेरे नियमों का तिरस्‍कार कर दिया।


मैं आज आकाश और पृथ्‍वी को तेरे विरुद्ध साक्षी देने के लिए बुलाऊंगा कि मैंने तेरे सम्‍मुख जीवन और मृत्‍यु, आशिष और अभिशाप रख दिए हैं! इसलिए जीवन को चुन, जिससे तू और तेरे वंशज जीवित रहें,


अत: अब तुम यह गीत लिखो, और समस्‍त इस्राएली समाज को सिखा दो, उनको कंठस्‍थ करा दो, जिससे यह गीत इस्राएली समाज के विरुद्ध मेरे पक्ष में साक्षी दे।


जाओ, अपने कुलों के सब धर्मवृद्धों और शास्‍त्रियों को मेरे पास एकत्र करो। मैं उनको ये वचन सुनाऊंगा और उनके विरुद्ध साक्षी देने के लिए आकाश और पृथ्‍वी को बुलाऊंगा।


तत्‍पश्‍चात् मूसा ने प्रस्‍तुत गीत के शब्‍द, आदि से अन्‍त तक समस्‍त इस्राएली सभा को स्‍पष्‍ट सुनाए :


तो मैं आज आकाश और पृथ्‍वी को तुम्‍हारे विरुद्ध साक्षी देने के लिए बुलाता हूं: तुम उस देश में अविलम्‍ब मिट जाओगे जहां तुम यर्दन नदी को पार कर अधिकार करने के लिए जा रहे हो। तुम उस पर अधिक दिन तक जीवित नहीं रह सकोगे, वरन् पूर्णत: मिट जाओगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों