मैं उसको उजाड़ दूंगा; मैं उसको नहीं छांटूंगा, और न कुदाली से खोदकर उसको निराऊंगा। तब उसमें कंटीले झाड़-झंखाड़ उग आएंगे। मैं बादलों को भी आदेश दूंगा, कि वे उस पर पानी न बरसाएँ।
यिर्मयाह 14:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अकाल के सम्बन्ध में प्रभु ने यिर्मयाह से यह कहा: पवित्र बाइबल यह यिर्मयाह को सूखे के बारे में यहोवा का सन्देश है: Hindi Holy Bible यहोवा का वचन जो यिर्मयाह के पास सूखे वर्ष के विषय में पहुंचा: पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा का वचन जो यिर्मयाह के पास सूखा पड़ने के विषय में पहुँचा : सरल हिन्दी बाइबल लड़ाई, तलवार एवं महामारी याहवेह की ओर से येरेमियाह को भेजा अनावृष्टि संबंधित संदेश: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा का वचन जो यिर्मयाह के पास सूखा पड़ने के विषय में पहुँचा |
मैं उसको उजाड़ दूंगा; मैं उसको नहीं छांटूंगा, और न कुदाली से खोदकर उसको निराऊंगा। तब उसमें कंटीले झाड़-झंखाड़ उग आएंगे। मैं बादलों को भी आदेश दूंगा, कि वे उस पर पानी न बरसाएँ।
वह मानो कल-कल करते झरने के तट पर रोपा गया वृक्ष है; जिसकी जड़ें गहरे पानी में होती हैं। जब दोपहर के सूरज की प्रखर किरणें उस पर पड़ती हैं, तब वह उनकी गर्मी से नहीं मुरझाता; उसके पत्ते सदा हरे बने रहते हैं। वर्षा न होने पर भी उनको चिन्ता नहीं होती, क्योंकि वह सूखा पड़ने पर भी फलता है।
अत: मैंने वर्षा रोक दी, वसंत ऋतु में होनेवाली वर्षा इस वर्ष नहीं हुई। फिर भी तुझे पाप की ग्लानि नहीं हुई। तेरी आंखों में व्यभिचार झलकता रहा!
किन्तु तुम्हारे दुष्कर्मों के कारण समय पर वर्षा नहीं होती; तुम्हारे पापों के कारण तुम्हारा कल्याण रुक गया है।