ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यहेजकेल 48:31 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उसमें तीन दरवाजे होंगे, जिन के नाम इस प्रकार होंगे: रूबेन का दरवाजा, यहूदा का दरवाजा, और लेवी का दरवाजा; क्‍योंकि नगर के दरवाजों के नाम इस्राएल के कुलों के नाम पर रखे जाएंगे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

उसमें तीन फाटक होंगे। रुबेन का फाटक, यहूदा का फाटक और लेवी का फाटक।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उस में तीन फाटक हों, अर्थात एक रूबेन का फाटक, एक यहूदा का फाटक, और एक लेवी का फाटक हो; क्योंकि नगर के फाटकों के नाम इस्राएल के गोत्रों के नामों पर रखने होंगे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उसमें तीन फाटक हों; अर्थात् एक रूबेन का फाटक, एक यहूदा का फाटक, और एक लेवी का फाटक हो; क्योंकि नगर के फाटकों के नाम इस्राएल के गोत्रों के नामों पर रखने होंगे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

शहर के द्वारों को इस्राएल के गोत्रों के नाम दिये जाएंगे. उत्तर की तरफ तीन द्वारों के नाम—रियूबेन का द्वार, यहूदाह का द्वार और लेवी का द्वार होगा.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उसमें तीन फाटक हों, अर्थात् एक रूबेन का फाटक, एक यहूदा का फाटक, और एक लेवी का फाटक हो; क्योंकि नगर के फाटकों के नाम इस्राएल के गोत्रों के नामों पर रखने होंगे।

अध्याय देखें



यहेजकेल 48:31
9 क्रॉस रेफरेंस  

जब याकूब उसी देश में निवास कर रहा था तब रूबेन अपने पिता की रखेल बिल्‍हा के पास गया और उसके साथ सहवास किया। याकूब ने यह बात सुनी। याकूब के बारह पुत्र थे।


मैं तेरे कलश मणिकों से तेरे प्रवेश-द्वार लालड़ियों से और परकोटे बहुमूल्‍य रत्‍नों से बनाऊंगा।


तेरे प्रवेश-द्वार निरन्‍तर खुले रहेंगे; वे दिन-रात कभी बन्‍द न होंगे, ताकि लोग अपने-अपने राष्‍ट्र का धन तेरे पास ला सकें; उनके राजा उनकी अगुवायी करेंगे।


‘नगर से निकलने के लिए ये मार्ग होंगे। उत्तरी सीमा पर एक मार्ग होगा। उसकी लम्‍बाई सवा दो किलोमीटर होगी।


‘पूर्वी सीमा पर एक मार्ग होगा। उसकी लम्‍बाई सवा दो किलोमीटर होगी। उसमें तीन दरवाजे होंगे: यूसुफ का दरवाजा, बिन्‍यामिन का दरवाजा, और दान का दरवाजा।


बारह फाटक बारह मोतियों के बने थे, प्रत्‍येक फाटक एक-एक मोती का बना था। नगर का चौक पारदर्शी स्‍फटिक-जैसे विशुद्ध सोने का बना था।


उसके फाटक दिन में कभी बन्‍द नहीं होंगे और वहाँ कभी रात नहीं होगी।