Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यशायाह 60:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 तेरे प्रवेश-द्वार निरन्‍तर खुले रहेंगे; वे दिन-रात कभी बन्‍द न होंगे, ताकि लोग अपने-अपने राष्‍ट्र का धन तेरे पास ला सकें; उनके राजा उनकी अगुवायी करेंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 तेरे द्वार सदा ही खुले रहेंगे। वे दिन अथवा रात में कभी बन्द नहीं होंगे। देश और राजा तेरे पास धन लायेंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 तेरे फाटक सदैव खुले रहेंगे; दिन और रात वे बन्द न किए जाएंगे जिस से अन्यजातियों की धन-सम्पत्ति और उनके राजा बंधुए हो कर तेरे पास पहुंचाए जाएं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 तेरे फाटक सदैव खुले रहेंगे; दिन और रात वे बन्द न किए जाएँगे जिस से जाति जाति की धन–सम्पत्ति और उनके राजा बन्दी होकर तेरे पास पहुँचाए जाएँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 तुम्हारे फाटक निरंतर खुले रहेंगे, दिन हो या रात, वे बंद नहीं किए जाएंगे, देश की धन-संपत्ति और उनके राजा बंधुए होकर तेरे पास आएंगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

11 तेरे फाटक सदैव खुले रहेंगे; दिन और रात वे बन्द न किए जाएँगे जिससे जाति-जाति की धन-सम्पत्ति और उनके राजा बन्दी होकर तेरे पास पहुँचाए जाएँ। (प्रका. 21:24,26)

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यशायाह 60:11
11 क्रॉस रेफरेंस  

अत: मैंने आदेश दिया कि जब विश्राम-दिवस आरम्‍भ होने के पूर्व अन्‍धेरा होने लगे, तब यरूशलेम के प्रवेश-द्वारों को बन्‍द कर दिया जाए, और जब तक विश्राम-दिवस समाप्‍त न हो जाए तब तक उनको न खोला जाए। मैंने अपने निजी सेवक प्रवेश-द्वारों पर नियुक्‍त किए और उन्‍हें आदेश दिया कि माल-असबाब का कोई भी बोझ विश्राम-दिवस पर शहर के भीतर नहीं आएगा।


वे उनके राजाओं को जंजीरों से और उनके सामंतों को लौह-बेड़ियों से बांध सकें,


उस दिन प्रभु आकाश की शक्‍तियों को आकाश में और पृथ्‍वी के राजाओं को पृथ्‍वी पर दण्‍ड देगा।


नगर के प्रवेश-द्वार खोल दो, ताकि राष्‍ट के धार्मिक लोग जो प्रभु पर विश्‍वास करते हैं, नगर के भीतर प्रवेश करें।


राजा तेरे बच्‍चों के पालक-पिता होंगे; रानियाँ उनको दूध पिलानेवाली धाइयाँ बनेंगी। वे भूमि की ओर सिर झुकाकर तुझे प्रणाम करेंगे, वे तेरे पैरों की धूल चाटेंगे। तब तुझे अनुभव होगा कि निस्‍सन्‍देह मैं ही प्रभु हूं; जो लोग मेरी प्रतीक्षा करते हैं, वे निराश नहीं होंगे।


उनको मैं अपने पवित्र पर्वत पर लाऊंगा; अपने प्रार्थनाघर में उन्‍हें आनन्‍द प्रदान करूंगा। जब वे वेदी पर अपनी अग्‍निबलि तथा अन्न-बलि चढ़ाएंगे तब मैं उनकी बलि स्‍वीकार करूंगा; क्‍योंकि मेरा घर सब जातियों के लिए प्रार्थना का घर कहलागा।’


तेरे देश में हिंसा की घटना फिर कभी नहीं सुनी जाएगी; और न तेरी सीमाओं के भीतर विध्‍वन्‍स और विनाश होगा। तू अपने शहरपनाह का नाम “उद्धार” और प्रवेश-द्वार का नाम “स्‍तुति” रखेगी।


यह देखकर तू प्रसन्नता से प्रफुल्‍लित हो उठेगी, तेरा हृदय हर्षित और गदगद हो उठेगा; क्‍योंकि समुद्र का अपार धन, राष्‍ट्रों की धन-सम्‍पत्ति तेरे पास आएगी।


किन्‍तु तुम ‘प्रभु के पुरोहित’ कहलाओगे; अन्‍य जातियों के लोग तुम्‍हें ‘हमारे परमेश्‍वर के सेवक’ कहेंगे। तुम राष्‍ट्रों की धन-सम्‍पत्ति भोगोगे, उनके वैभव से तुम्‍हारा ऐश्‍वर्य बढ़ेगा।


प्रवेश-द्वार से बाहर निकलो, बाहर निकलो; और आनेवाले लोगों के लिए मार्ग तैयार करो; सुधारो, राजमार्ग सुधारो; पत्‍थरों को हटा दो! कौमों के लिए झंडा फहराओ।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों