Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 35:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

22 जब याकूब उसी देश में निवास कर रहा था तब रूबेन अपने पिता की रखेल बिल्‍हा के पास गया और उसके साथ सहवास किया। याकूब ने यह बात सुनी। याकूब के बारह पुत्र थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

22 इस्राएल वहाँ थोड़े समय ठहरा। जब वह वहाँ था तब रूबेन इस्राएल की दासी बिल्हा के साथ सोया। इस्राएल ने इस बारे में सुना और बहुत क्रोधित हुआ। याकूब (इस्राएल) के बारह पुत्र थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

22 जब इस्राएल उस देश में बसा था, तब एक दिन ऐसा हुआ, कि रूबेन ने जा कर अपने पिता की रखेली बिल्हा के साथ कुकर्म किया: और यह बात इस्राएल को मालूम हो गई॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

22 जब इस्राएल उस देश में बसा था, तब एक दिन ऐसा हुआ कि रूबेन ने जाकर अपने पिता की रखेली बिल्हा के साथ कुकर्म किया; और यह बात इस्राएल को मालूम हो गई। याक़ूब के बारह पुत्र हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

22 जब इस्राएल उस देश में रह रहा था तो रूबेन अपने पिता की रखैल बिल्हा के पास गया और उसके साथ कुकर्म किया; और इस्राएल को इसके बारे में पता चला। याकूब के बारह पुत्र हुए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

22 जब इस्राएल उस देश में रह रहे थे, तब रियूबेन ने अपने पिता की रखेल बिलहाह से संभोग किया, जो इस्राएल से छिपा न रहा. याकोब के पुत्र संख्या में बारह थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 35:22
36 क्रॉस रेफरेंस  

जब उसके प्राण छूट रहे थे (फिर उसकी मृत्‍यु हो गई) तब उसने पुत्र का नाम ‘बेन-ओनी’ रखा। परन्‍तु उसके पिता ने उसे ‘बिन्‍यामिन’ कहा।


राजा दाऊद ने ये बातें सुनीं। वह अत्‍यन्‍त क्रुद्ध हुआ। किन्‍तु उसने अपने पुत्र अम्‍नोन को दण्‍ड नहीं दिया। अम्‍नोन उसका ज्‍येष्‍ठ पुत्र था, और दाऊद उससे प्रेम करता था।


दाऊद यरूशलेम के अपने महल में आया। राजा ने अपनी दस रखेलों को, जिन्‍हें वह महल की देख-भाल के लिए छोड़ गया था, पहरे में अलग महल में रखा। यद्यपि वह उनकी भोजन-व्‍यवस्‍था करता रहा, तथापि उसने उनके साथ फिर सहवास नहीं किया। वे मृत्‍युपर्यन्‍त अपने महल में कैद रहीं। वे विधवा के सदृश जीवन व्‍यतीत करती रहीं।


ये इस्राएल के ज्‍येष्‍ठ पुत्र रूबेन के वंशज थे। (यद्यपि रूबेन ज्‍येष्‍ठ पुत्र था; किन्‍तु उसने पिता की पत्‍नी से बलात्‍कार किया था, इसलिए उसके ज्‍येष्‍ठ पुत्र होने का जन्‍म-सिद्ध अधिकार उसके छोटे भाई यूसुफ के पुत्रों को दे दिया गया था। इस कारण रूबेन के नाम का उल्‍लेख वंशावली में जन्‍म के क्रमानुसार नहीं किया गया है।


लेवी वंशीय एक पुरुष ने लेवी कुल की एक कन्‍या से विवाह किया।


तुम अपने पिता की रखेल स्‍त्री के साथ संभोग मत करना; क्‍योंकि उसके साथ तुम्‍हारे पिता ने संभोग किया है।


सर्वप्रथम दल-बल सहित यहूदा वंशीय पड़ाव की ध्‍वजा का प्रस्‍थान हुआ। उनके दल का सेनापति अम्‍मीनादब का पुत्र नहशोन था।


उन के नाम ये हैं : रूबेन के कुल से जक्‍कूर का पुत्र शम्‍मूअ;


तब परमेश्‍वर ने अब्राहम के लिए ख़तने का विधान निर्धारित किया। और सचमुच, अब्राहम ने इसहाक को उत्‍पन्न किया और आठवें दिन उनका ख़तना किया। इसहाक से याकूब और याकूब से बारह कुलपति उत्‍पन्न हुए।


आप लोगों के बीच हो रहे व्‍यभिचार की चर्चा चारों ओर फैल गयी है-ऐसा व्‍यभिचार जो गैर-यहूदियों में भी नहीं होता। किसी ने अपने पिता की पत्‍नी को रख लिया है।


‘जब तुम यर्दन नदी को पार कर लोगे तब इन कुलों के व्यक्‍ति इस्राएली समाज को आशिष देने के लिए गरिज्‍जीम पर्वत पर खड़े होंगे : शिमोन, लेवी, यहूदा, इस्‍साकार, यूसुफ और बिन्‍यामिन।


“अपनी सौतेली मां के साथ सहवास करनेवाला, और उस पर से अपने पिता की चादर हटाने वाला व्यक्‍ति शापित है।” सब लोग प्रत्‍युत्तर में कहेंगे, “ऐसा ही हो!”


शहरपनाह नींव के बारह पत्‍थरों पर खड़ी थी और उन पर मेमने के बारह प्रेरितों के नाम अंकित थे।


एफ्रइम पहाड़ी प्रदेश से वे घाटी में आए। ओ बिन्‍यामिन के कुल, तेरे पीछे तेरे सम्‍बन्‍धी गए। माकीर गोत्र से सेना-नायक, शास्‍त्रियों की लाठी वहन करनेवाले जबूलून कुल के लोग नीचे उतरे।


अब एली बहुत वृद्ध हो गया था। वह सुना करता था कि उसके पुत्र इस्राएलियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। वे मिलन-शिविर के प्रवेश-द्वार में सेवा करने वाली स्‍त्रियों से सम्‍भोग करते हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों