प्रभु ने मुझसे कहा, “तेरा पुत्र सुलेमान मेरे भवन और आंगनों का निर्माण करेगा; क्योंकि मैंने उसको अपना पुत्र बनाने के लिए चुना है। मैं उसका पिता बनूंगा।
यहेजकेल 40:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उसने ओसारे को भी नापा। उसकी चौड़ाई दस मीटर थी। फाटक के ओसारे के चारों ओर आंगन था। पवित्र बाइबल उस व्यक्ति ने प्रवेश कक्ष को भी नापा। यह बीस हाथ चौड़ा था। प्रवेश कक्ष के चारों ओर आँगन था। Hindi Holy Bible फिर उसने साठ हाथ के खम्भे मापे, और आंगन, फाटक के आस पास, खम्भों तक था। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर उसने साठ हाथ के खम्भे मापे, और आँगन, फाटक के आस पास, खम्भों तक था। सरल हिन्दी बाइबल उसने द्वार के भीतर पूरे दीवारों को नापा, जो लगभग तीस मीटर थी. उसने मंडप तक नापा, जो आंगन की ओर था. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर उसने साठ हाथ के खम्भे मापे, और आँगन, फाटक के आस-पास, खम्भों तक था। |
प्रभु ने मुझसे कहा, “तेरा पुत्र सुलेमान मेरे भवन और आंगनों का निर्माण करेगा; क्योंकि मैंने उसको अपना पुत्र बनाने के लिए चुना है। मैं उसका पिता बनूंगा।
उसके भवन के द्वारों से स्तुति-बलि के साथ प्रवेश करो; स्तुति गाते हुए उसके आंगनों में आओ। उसकी सराहना करो, उसके नाम को धन्य कहो!
‘तू निवास-स्थान का आंगन बनाना। आंगन के दक्षिणी भाग के परदे पतले बुने हुए सूती वस्त्र के होंगे। वे एक ओर पैंतालीस मीटर लम्बे होंगे।
पर जो अन्न को खत्ते में एकत्र करते हैं, वे ही उसको खाएंगे, और मुझ-प्रभु की स्तुति करेंगे। अंगूर को जमा करनेवाले ही मेरे पवित्र स्थान के आंगनों में उसका रस पीएंगे।’
इसके बाद उसने एक ओर की कोठरियों के पिछले भाग से दूसरे ओर की कोठरियों के पिछले भाग तक फाटक को नापा। इस प्रकार कोठरियों के दरवाजों से होकर फाटक की चौड़ाई साढ़े बारह मीटर निकली।
फाटक के बाहरी द्वार के सामने से उसके भीतरी ओसारे के अन्त तक की लम्बाई पच्चीस मीटर थी।
फिर वह मुझे भीतरी आंगन में, उत्तर की ओर ले गया। मन्दिर के आसपास के आंगन और पश्चिमी भवन के सामने, उत्तर की ओर कमरे बने हुए थे। वह मुझे इन कमरों में ले गया।
हारून और उसके पुत्र उसका शेष भाग खाएंगे। वह बिना खमीर डाले पवित्र स्थान में खाया जाएगा। वे उसको मिलन-शिविर के आंगन में खाएंगे।