प्रभु का यह सन्देश मुझे मिला। प्रभु ने मुझ से कहा,
यहोवा वचन मुझे मिला। उसने कहा,
यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुंचा,
यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुँचा :
याहवेह का वचन मेरे पास आया:
यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुँचा:
सूर के सब राजा, सीदोन के सब राजा और समुद्र के उस पार के तटीय देशों के राजा;
तेरे परिचित राष्ट्र तुझे देखकर आतंक से व्याकुल हो उठे। तेरा भयानक अन्त हुआ। तू सदा के लिए लुप्त हो गया।” ’
‘ओ मानव, अपना मुख सीदोन नगर-राज्य की ओर कर, और उसके विरुद्ध नबूवत कर।