यिर्मयाह 25:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)22 सूर के सब राजा, सीदोन के सब राजा और समुद्र के उस पार के तटीय देशों के राजा; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल22 मैंने सोर और सीदोन के राजाओं को उस प्याले से पिलाया। मैंने बहुत दूर से देशों के राजाओं को भी उस प्याले से पिलाया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible22 और सीदोन के सब राजाओं को, और समुद्र पार के देशों के राजाओं को ; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)22 और सीदोन के सब राजाओं को, और समुद्र पार के देशों के राजाओं को; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल22 सोर के सभी राजा, सीदोन के सभी राजा, तथा उन तटवर्ती क्षेत्रों के राजा जो सागर के परे हैं; अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201922 और सोर के और सीदोन के सब राजाओं को, और समुद्र पार के देशों के राजाओं को; अध्याय देखें |
‘देखो, यहां उत्तरी क्षेत्रों के सब उच्चाधिकारी भी हैं। उनके साथ सीदोन के भी उच्चाधिकारी हैं। ये भी अपमान का भार ढोते हुए तलवार से मारे गए लोगों के साथ अधोलोक में उतरे हैं। इन्होंने अपनी शक्ति से देश में आतंक फैलाया था। किन्तु अब ये बेख़तना दशा में उन लोगों के साथ पड़े हैं, जिनका वध तलवार से हुआ है। ये कबर में जानेवालों के साथ अपमान का भार ढो रहे हैं।’