यहेजकेल 28:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु का यह सन्देश मुझे मिला। प्रभु ने मुझसे कहा, पवित्र बाइबल यहोवा का वचन मुझे मिला। उसने कहा, Hindi Holy Bible यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुंचा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुँचा: सरल हिन्दी बाइबल याहवेह का वचन मेरे पास आया: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुँचा: |
निष्कासन के ग्यारहवें वर्ष के पहिले महीने की पहली तारीख को प्रभु का यह सन्देश मुझे मिला। प्रभु ने मुझसे कहा,
तेरी धन-सम्पत्ति, तेरा माल-असबाब, तेरी व्यापारिक सामग्री, तेरे नाविक, तेरे मांझी, जलयान की मरम्मत करनेवाले कारीगार, तेरे व्यापारी, तेरे सब सैनिक, तेरा सम्पूर्ण जन समूह, जो तुझ में था, वह तेरे विनाश के दिन समुद्र के गर्भ में समा गया।
विश्व की अन्य जातियों के व्यापारी तुझ पर ताना मार रहे हैं। ओ सोर, भयानक रूप से तेरा अन्त हुआ; अब तेरा कभी पुनर्निर्माण नहीं होगा।” ’
‘ओ मानव-सन्तान, तू सोर नगर-राज्य के शासक से यों कह : स्वामी-प्रभु यों कहता है : “तेरा हृदय अहंकार से भरा है। तू कहता है कि तू ईश्वर है, और समुद्र के मध्य में, देवताओं के दरबार में उच्चासन पर बैठता है। नहीं, तू ईश्वर नहीं, बल्कि केवल मनुष्य है। तू अपने को ईश्वर के सदृश बुद्धिमान समझता है।
प्रभु यों कहता है : ‘मैं सोर नगर-राज्य के तीन अपराधों, नहीं, उसके चार अपराधों के लिए निस्सन्देह उसे दण्डित करूंगा, मैं उसे नहीं छोड़ूंगा। उसने पूरी कौम को कैद कर एदोम राज्य के हाथ में सौंपा था; और भाई-चारे के समझौते को भुला दिया था।
हमात नगर जो सीरिया की सीमा पर स्थित है, सोर और सीदोन नगर-राज्य भी प्रभु के हैं; यद्यपि वे बड़े चालाक हैं।
सोर ने अपने लिए एक गढ़ बनाया है, उसने धूल-कणों के सदृश चांदी का ढेर लगाया है। उसने कच्ची सड़क के कीचड़ के सदृश सोना एकत्र किया है।