इसहाक ने वहाँ से प्रस्थान कर अन्यत्र एक और कुआं खोदा। उन्होंने इस कुएं के लिए झगड़ा नहीं किया। अत: इसहाक ने उसका नाम ‘रहोबोत’ रखा। इसहाक बोले, ‘अब प्रभु ने हमें विस्तृत स्थान प्रदान किया है, और हम इस भूमि पर फलेंगे-फूलेंगे।’
यशायाह 54:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अपने तम्बू का स्थान चौड़ा कर, अपने शिविर की कनातें लम्बी कर; हाथ मर रोक; अपनी रस्सियों को लम्बा और खूटों को मजबूत कर। पवित्र बाइबल “अपने तम्बू विस्तृत कर, अपने द्वार पूरे खोल। अपने तम्बू को बढ़ने से मत रोक। अपने रस्सियाँ बढ़ा और खूंटे मजबूत कर। Hindi Holy Bible अपने तम्बू का स्थान चौड़ा कर, और तेरे डेरे के पट लम्बे किए जाएं; हाथ मत रोक, रस्सियों को लम्बी और खूंटों को दृढ़ कर। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अपने तम्बू का स्थान चौड़ा कर, और तेरे डेरे के पट लम्बे किए जाएँ; हाथ मत रोक, रस्सियों को लम्बी और खूँटों को दृढ़ कर। सरल हिन्दी बाइबल अपने तंबू के पर्दों को फैला दो, इसमें हाथ मत रोको; अपनी डोरियों को लंबा करो, अपनी खूंटियों को दृढ़ करो. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अपने तम्बू का स्थान चौड़ा कर, और तेरे डेरे के पट लम्बे किए जाएँ; हाथ मत रोक, रस्सियों को लम्बी और खूँटों को दृढ़ कर। |
इसहाक ने वहाँ से प्रस्थान कर अन्यत्र एक और कुआं खोदा। उन्होंने इस कुएं के लिए झगड़ा नहीं किया। अत: इसहाक ने उसका नाम ‘रहोबोत’ रखा। इसहाक बोले, ‘अब प्रभु ने हमें विस्तृत स्थान प्रदान किया है, और हम इस भूमि पर फलेंगे-फूलेंगे।’
आंगन के परदे, उसके खम्भे, उसकी आधार-पीठिकाएँ, आंगन के प्रवेश-द्वार का परदा, उसकी रस्सियाँ, उसकी खूंटियाँ; और सब सामान जो मिलन-शिविर, निवास-स्थान की सेवा के लिए आवश्यक था;
किन्तु प्रभु, तूने हमारे राष्ट्र को बढ़ाया; निस्सन्देह तूने हमारे राष्ट्र को बढ़ाया, और यों अपने नाम की महिमा की। तूने हमारे देश की सब सीमाओं को बढ़ाया।
अपने पर्वों के नगर सियोन पर दृष्टि कर; तेरी आंखें यरूशलेम नगर को देखेंगी: यरूशलेम नगर जो शान्त नगर है, जो अटल शिविर है, उसके खूंटे अब नहीं उखाड़े जाएंगे, और न उसकी रस्सियाँ तोड़ी जाएंगी।
मेरा घर उजड़ गया, शत्रुओं ने मेरे तम्बू की कनातें उखाड़ लीं। मेरे बच्चे मुझसे छीन लिये। अब वे नहीं रहे। अब मेरे घर को फिर खड़ा करनेवाला कोई नहीं है। मेरे तम्बू की कनातें कौन खड़ी करेगा?