Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मीका 7:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 ओ यरूशलेम, तेरी शहरपनाह के निर्माण का दिन आएगा। उस दिन तेरी सीमा का विस्‍तार होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 वह समय आयेगा, जब तेरे परकोटे का फिर निर्माण होगा, उस समय तुम्हारा देश विस्तृत होंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 तेरे बाड़ों के बान्धने के दिन उसकी सीमा बढ़ाई जाएगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 तेरे बाड़ों के बाँधने के दिन उसकी सीमा बढ़ाई जाएगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 तुम्हारे दीवारों को बनाने का दिन, और तुम्हारी सीमाओं का बढ़ाने का दिन आएगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

11 तेरे बाड़ों के बाँधने के दिन उसकी सीमा बढ़ाई जाएगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मीका 7:11
12 क्रॉस रेफरेंस  

तब मैंने उनसे कहा, ‘तुम सब देख रहे हो कि हमारी कौम कैसी दुर्दशा में है। यरूशलेम नगर खण्‍डहर हो गया है, उसके प्रवेश-द्वार जला दिए गए हैं। आओ, हम-सब यरूशलेम की शहरपनाह को फिर से खड़ा करें ताकि हमारी कौम का और अधिक अपमान न हो।’


इनके अतिरिक्‍त मुझे राजकीय वन के अधीक्षक आसाफ के नाम भी एक पत्र दिया जाए। इसमें मेरे लिए इमारती लकड़ी की व्‍यवस्‍था करने का आदेश लिखा हो, जिससे मैं यरूशलेम में मंदिर के निकटवर्ती गढ़ के प्रवेश-द्वार, शहरपनाह और अपने रहने के लिए मकान बनवा सकूँ।’ सम्राट ने मेरे निवेदन को स्‍वीकार कर लिया; क्‍योंकि परमेश्‍वर की कृपा-दृष्‍टि मुझ पर थी।


अम्‍मोन देश का तोबियाह उसके साथ था। उसने कहा, ‘जो पत्‍थर की दीवार ये लोग बना रहे हैं, उस पर अगर गीदड़ भी चढ़ जाए तो वह उसको गिरा देगा।’


इसके बाद भी हमने शहरपनाह का निर्माणकार्य जारी रखा, और समस्‍त शहरपनाह आधी ऊंचाई तक जुड़ गई; क्‍योंकि निर्माण-कार्य में लोगों का मन लगा रहा।


‘ओ दुखियारी, तूफान की झकझोरी, तुझको शान्‍ति नहीं मिली। ओ यरूशलेम नगरी! अब मैं तेरे पत्‍थरों की पच्‍चीकारी करूंगा, और उन्‍हें अच्‍छे ढंग से लगाऊंगा; मैं तेरी नींव में नीलमणि डालूंगा।


अपने तम्‍बू का स्‍थान चौड़ा कर, अपने शिविर की कनातें लम्‍बी कर; हाथ मर रोक; अपनी रस्‍सियों को लम्‍बा और खूटों को मजबूत कर।


तेरे नगर के प्राचीन खण्‍डहरों का पुन: निर्माण होगा, जो नींव अनेक वर्षों से उजाड़ पड़ी थी, तू उसको फिर उठाएगा, तू दरारों को भरनेवाला, और घरों में निवास के हेतु गलियों को सुधारनेवाला कहलाएगा।


सियोन के निवासी प्राचीन खण्‍डहरों का पुन: निर्माण करेंगे; वे पुराने ध्‍वन्‍स-अवशेषों पर मकान बनाएँगे। वे अनेक पीढ़ियों से ध्‍वस्‍त स्‍थानों को, उजाड़ पड़े नगरों को, आबाद करेंगे।


दानिएल, इसलिए तू यह बात जान और इसको समझ कि जिस क्षण यरूशलेम नगर के पुनर्निर्माण और उसको पुन: बसाने की आज्ञा प्रसारित की जाएगी, उस समय से लेकर ‘अभिषिक्‍त’, जो “नेता’ भी है, के आगमन के समय तक वर्षों के सात सप्‍ताह होंगे। तब वर्षों के बासठ सप्‍ताहों तक संकट काल आएगा। इस संकट-काल में नगर पुन: निर्मित होगा। उसके चौक पुन: बनेंगे और खाई फिर खोदी जाएगी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों