पृथ्वी से पापियों का अन्त हो जाए, दुर्जन भविष्य में न रहें। ओ मेरे प्राण, प्रभु को धन्य कह! प्रभु की स्तुति करो!
यशायाह 13:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) देखो, प्रभु का दिन आ रहा है। वह निर्दयता का दिन है, वह कोप और क्रोधाग्नि का दिन है; पृथ्वी को उजाड़ने के लिए, पृथ्वी की सतह से पापियों को समाप्त करने के लिए वह आ रहा है! पवित्र बाइबल देखो यहोवा का विशेष दिन आने को है। वह एक भयानक दिन होगा। परमेश्वर बहुत अधिक क्रोध करके इस देश का विनाश कर देगा। वह पापियों को विवश करेगा कि वे उस देश को छोड़ दें। Hindi Holy Bible देखो, यहोवा का वह दिन रोष और क्रोध और निर्दयता के साथ आता है कि वह पृथ्वी को उजाड़ डाले और पापियों को उस में से नाश करे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) देखो, यहोवा का वह दिन रोष और क्रोध और निर्दयता के साथ आता है कि वह पृथ्वी को उजाड़ डाले और पापियों को उसमें से नष्ट करे। सरल हिन्दी बाइबल याद रखो, याहवेह का दिन क्रोध और निर्दयता के साथ आता है— कि पृथ्वी को उजाड़ दे और पापियों को नाश करे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 देखो, यहोवा का वह दिन रोष और क्रोध और निर्दयता के साथ आता है कि वह पृथ्वी को उजाड़ डाले और पापियों को उसमें से नाश करे। |
पृथ्वी से पापियों का अन्त हो जाए, दुर्जन भविष्य में न रहें। ओ मेरे प्राण, प्रभु को धन्य कह! प्रभु की स्तुति करो!
शोक मनाओ! प्रभु का दिन समीप आ गया। वह सर्वशक्तिमान परमेश्वर की ओर से सर्वनाश के रूप में आ गया।
अहंकारियों और अभिमानियों के लिए, घमण्डियों और गर्व से फूलनेवालों के लिए स्वर्गिक सेनाओं के प्रभु ने एक दिन निश्चित कर रखा है।
प्रभु के प्रतिशोध का दिन निर्धारित है; सियोन के बदले का वर्ष नियत है; तब प्रभु, जो सियोन का महायोद्धा है, प्रतिकार करेगा।
मेरे हृदय में प्रतिशोध का दिन विद्यमान था, और मेरे लोगों के छुटकारा-दिवस का वर्ष आ गया है।
‘जो लोग पूजा-उद्यानों की ओर पंिक्त में जाने के लिए स्वयं को पवित्र और शुद्ध करते हैं, और वहां सूअर का मांस, अन्य घृणित वस्तुएँ तथा चूहे खाते हैं, उन सब का एक साथ अन्त हो जाएगा।’ प्रभु की यह वाणी है।
स्वर्गिक सेनाओं के प्रभु के क्रोध से समस्त देश जल गया; जनता अग्नि का कौर बन गई। भाई, भाई पर दया नहीं करता।
ओ नबियो! न तुमने शहरपनाह की दरारें भरीं, और न इस्राएली कुल के लिए शहरपनाह बनाई कि वह प्रभु के दिन युद्ध में स्थिर रहे।
विनाश का दिन आ गया। प्रभु का दिन समीप आ गया। उस दिन संकट के बादल छा जाएंगे− समस्त राष्ट्रों के लिए वह दण्ड का दिन होगा।
हाय! हाय! विशेष दिन, प्रभु का दिन समीप आ गया। सर्वशक्तिमान परमेश्वर की ओर से मानो महाविनाश का दिन आ गया।
सियोन पर्वत पर नरसिंगा फूंको! मेरे पवित्र पर्वत पर चेतावनी का डंका बजाओ। देश के सब निवासी भय से कांपें, क्योंकि प्रभु का दिन आ रहा है, वह समीप है।
मुझ-प्रभु के महान और आतंकपूर्ण दिन के आने के पूर्व सूर्य अंधकार में बदल जाएगा, और चन्द्रमा रक्त में।
प्रभु ईष्र्यालु परमेश्वर है; वह प्रतिशोधी है। प्रभु प्रतिशोधी है; वह क्रोध से परिपूर्ण है। प्रभु अपने बैरियों से प्रतिशोध लेता है; वह अपने शत्रुओं से क्रोधपूर्ण व्यवहार करता है।
प्रभु के क्रोध के सम्मुख कौन खड़ा रह सकता है? उसकी क्रोधाग्नि को कौन सह सकता है? उसका कोप अग्नि की तरह बरसता है, और प्रभु के सामने चट्टानें फूट जाती हैं।
वह जलप्रलय से अपने बैरियों का पूर्ण संहार करता है; वह महाअंधकार में अपने शत्रुओं को खदेड़ देता है।
वह दिन प्रकोप का दिन है। वह संकट और दु:ख का दिन है। वह विध्वंस और विनाश का दिन है। वह अंधकार और तिमिर का दिन है। वह सघन मेघों और घोर अंधकार का दिन है।
देखो, प्रभु का ऐसा दिन आनेवाला है, जब तुम्हारे शत्रु तुम्हें लूट लेंगे, और लूट को तुम्हारे सामने परस्पर बांट लेंगे।
देखो, वह दिन आ रहा है, जो धधकते तन्दूर के समान है। उस दिन सब अभिमानी और दुष्कर्मी भूसे के सदृश भस्म हो जाएंगे। स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु यह कहता है: ‘आनेवाला दिन उन्हें जलाकर राख कर देगा, वे जड़-मूल से नष्ट हो जाएंगे।
इसलिए एक ही दिन में उस पर विपत्तियाँ आ पड़ेंगी-मृत्यु, शोक और अकाल। वह आग में भस्म हो जायेगी; क्योंकि प्रभु परमेश्वर शक्तिशाली है और उसने उसे दोषी ठहराया है।”