यशायाह 13:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 शोक मनाओ! प्रभु का दिन समीप आ गया। वह सर्वशक्तिमान परमेश्वर की ओर से सर्वनाश के रूप में आ गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 यहोवा के न्याय का विशेष दिन आने को है। इसलिये रोओ! और स्वयं अपने लिये दु:खी होओ! समय आ रहा है जब शत्रु तुम्हारी सम्पत्ति चुरा लेगा। सर्वशक्तिमान परमेश्वर वैसा करवाएगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 हाय-हाय करो, क्योंकि यहोवा का दिन समीप है; वह सर्वशक्तिमान् की ओर से मानो सत्यानाश करने के लिये आता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 हाय–हाय करो, क्योंकि यहोवा का दिन समीप है; वह सर्वशक्तिमान की ओर से मानो सत्यानाश करने के लिये आता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 विलाप करो, क्योंकि याहवेह का दिन निकट है; वे सर्वशक्तिमान की ओर से सबको नाश करने आएंगे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20196 हाय-हाय करो, क्योंकि यहोवा का दिन समीप है; वह सर्वशक्तिमान की ओर से मानो सत्यानाश करने के लिये आता है। अध्याय देखें |
‘ओ हेशबोन, मृत्यु-शोक मना; क्योंकि अइ नगर उजाड़ हो गया। ओ रब्बाह की पुत्रियो, मृत्यु-शोक प्रकट करने के लिए, अपनी-अपनी कमर में टाट के वस्त्र पहिनो। छाती पीटती हुई अपने बाड़ों में यहां-वहां दौड़ो। निस्सन्देह तुम्हारा राष्ट्रीय देवता मल्काम, बन्दी बनकर निष्कासित होगा, और उसके साथ उसके पुरोहित और उच्चाधिकारी भी बन्दी बनकर जाएंगे।