नगर से निकलते समय सैनिकों को शिमोन नामक कुरेने देश का एक निवासी मिला। उन्होंने उसे बेगार में पकड़ा कि वह येशु का क्रूस उठा कर ले चले।
मत्ती 5:41 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) और यदि कोई तुम्हें एक किलोमीटर बेगार में ले जाए, तो तुम उसके साथ दो किलोमीटर चले जाओ। पवित्र बाइबल यदि कोई तुझे एक मील चलाए तो तू उसके साथ दो मील चला जा। Hindi Holy Bible और जो कोई तुझे कोस भर बेगार में ले जाए तो उसके साथ दो कोस चला जा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जो कोई तुझे कोस भर बेगार में ले जाए, तो उसके साथ दो कोस चला जा। नवीन हिंदी बाइबल जो कोई तुझे एक किलोमीटर बेगार में ले जाए, उसके साथ दो किलोमीटर चला जा। सरल हिन्दी बाइबल जो कोई तुम्हें एक किलोमीटर चलने के लिए मजबूर करे उसके साथ दो किलोमीटर चले जाओ. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और जो कोई तुझे कोस भर बेगार में ले जाए तो उसके साथ दो कोस चला जा। |
नगर से निकलते समय सैनिकों को शिमोन नामक कुरेने देश का एक निवासी मिला। उन्होंने उसे बेगार में पकड़ा कि वह येशु का क्रूस उठा कर ले चले।
सिकन्दर और रूफस का पिता, कुरेने देश का निवासी शिमोन, गाँव से नगर में आ रहा था। वह उधर से निकला। सैनिकों ने उसे बेगार में पकड़ा कि वह येशु का क्रूस उठाकर ले चले।
जब वे येशु को ले जा रहे थे तब उन्होंने गाँव से नगर में आते हुए शिमोन नामक कुरेने-निवासी को पकड़ा और उस पर क्रूस रख दिया, जिससे वह उसे येशु के पीछे-पीछे ले जाए।
क्योंकि मसीह का प्रेम हमें प्रेरित करता रहता है। हम तो यह समझ गये हैं कि जब एक सब के लिए मर गया, तब सभी मर गये हैं।