इसके बाद अय्यूब ने अपना मुँह खोला और उसने इन शब्दों में अपने जन्म-दिवस को धिक्कारा।
मत्ती 5:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) और वह यह कहते हुए उन्हें शिक्षा देने लगे : पवित्र बाइबल तब यीशु ने उन्हें उपदेश देते हुए कहा: Hindi Holy Bible और वह अपना मुंह खोलकर उन्हें यह उपदेश देने लगा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और वह अपना मुँह खोलकर उन्हें यह उपदेश देने लगा : नवीन हिंदी बाइबल और वह उन्हें यह कहते हुए उपदेश देने लगा : सरल हिन्दी बाइबल येशु ने उन्हें शिक्षा देना प्रारंभ किया. उन्होंने कहा, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और वह अपना मुँह खोलकर उन्हें यह उपदेश देने लगा: |
इसके बाद अय्यूब ने अपना मुँह खोला और उसने इन शब्दों में अपने जन्म-दिवस को धिक्कारा।
मेरी बात सुनो, क्योंकि मैं तुम से श्रेष्ठ वचन कहूंगी; मेरे मुख से केवल उचित बातें ही निकलेंगी।
जिससे नबी का यह कथन पूरा हो जाए, “मैं दृष्टान्तों में बोलूँगा। सृष्टि के आरम्भ से जो गुप्त है, उसे मैं प्रकट करूँगा।”
पतरस ने कहना आरम्भ किया, “मैं अब अच्छी तरह समझ गया कि परमेश्वर किसी के साथ पक्षपात नहीं करता।
पौलुस अपनी सफाई में बोलने ही वाले थे कि गल्लियो ने यहूदियों से यह कहा, “यहूदियो! यदि यह अन्याय या अपराध का मामला होता, तो मैं अवश्य धैर्यपूर्वक तुम लोगों की बात सुनता।
तब फ़िलिप ने कहना आरंभ किया और धर्मग्रन्थ के इस प्रसंग को आधार बना कर उसे येशु का शुभ समाचार सुनाया।
आप मेरे लिए भी प्रार्थना करें, जिससे बोलते समय मुझे शब्द दिये जायें और मैं निर्भीकता से उस शुभ समाचार का रहस्य घोषित कर सकूँ,