Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 8:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 मेरी बात सुनो, क्‍योंकि मैं तुम से श्रेष्‍ठ वचन कहूंगी; मेरे मुख से केवल उचित बातें ही निकलेंगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 सुनो! क्योंकि मेरे पास कहने को उत्तम बातें हैं, अपना मुख खोलती हूँ, जो कहने को उचित हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 सुनो, क्योंकि मैं उत्तम बातें कहूंगी, और जब मुंह खोलूंगी, तब उस से सीधी बातें निकलेंगी;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 सुनो, क्योंकि मैं उत्तम बातें कहूँगी, और जब मुँह खोलूँगी, तब उससे सीधी बातें निकलेंगी;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

6 सुनो, क्योंकि मैं उत्तम बातें कहूँगी, और मेरे मुँह से सीधी बातें ही निकलेंगी;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 क्योंकि मैं तुम पर उत्कृष्ट बातें प्रकट करूंगी; मेरे मुख से वही सब निकलेगा जो सुसंगत ही है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 8:6
13 क्रॉस रेफरेंस  

मेरा मुंह ज्ञान की बातें उच्‍चारेगा; मेरे हृदय का चिन्‍तन समझ से पूर्ण होगा।


जब तेरे मुंह से विवेकपूर्ण बातें निकलती हैं, तब मेरी आत्‍मा हर्षित होती है।


मैं तुम्‍हें अच्‍छी विद्या दे रहा हूं, मेरी सीख की उपेक्षा मत करना।


जिससे नबी का यह कथन पूरा हो जाए, “मैं दृष्‍टान्‍तों में बोलूँगा। सृष्‍टि के आरम्‍भ से जो गुप्‍त है, उसे मैं प्रकट करूँगा।”


परमेश्‍वर का रहस्‍य सुनाऊं, जो युगों तथा पीढ़ियों तक गुप्‍त रहा और अब उसके सन्‍तों के लिए प्रकट किया गया है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों