ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मत्ती 14:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उस समय शासक हेरोदेस ने येशु की ख्‍याति सुनी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

उस समय गलील के शासक हेरोदेस ने जब यीशु के बारे में सुना

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उस समय चौथाई देश के राजा हेरोदेस ने यीशु की चर्चा सुनी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उस समय चौथाई देश के राजा हेरोदेस ने यीशु की चर्चा सुनी,

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

उस समय चौथाई देश के राजा हेरोदेस ने यीशु की चर्चा सुनकर

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उसी समय हेरोदेस ने, जो देश के एक चौथाई भाग का राजा था, येशु के विषय में सुना.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उस समय चौथाई देश के राजा हेरोदेस ने यीशु की चर्चा सुनी।

अध्याय देखें



मत्ती 14:1
15 क्रॉस रेफरेंस  

लोगों के अविश्‍वास के कारण उन्‍होंने वहाँ सामर्थ्य के अधिक कार्य नहीं किए।


इस बात की चर्चा उस इलाके के कोने-कोने में फैल गयी।


परन्‍तु उन्‍होंने जाकर उस पूरे इलाके में येशु का नाम फैला दिया।


उस समय येशु ने उन्‍हें यह चेतावनी दी, “देखो, फरीसियों के खमीर और हेरोदेस के खमीर से सावधान रहना!”


और हेरोदेस ने भी दोष नहीं पाया; क्‍योंकि उन्‍होंने इसे मेरे पास वापस भेज दिया है। आप देख रहे हैं कि इसने प्राणदण्‍ड के योग्‍य कोई अपराध नहीं किया है।


सम्राट तिबेरियुस के शासनकाल का पन्‍द्रहवाँ वर्ष था। पोंतियुस पिलातुस यहूदा प्रदेश का राज्‍यपाल था। हेरोदेस गलील प्रदेश का शासक, उसका भाई फिलिप इतूरैया और त्रखोनीतिस प्रदेशों का शासक तथा लुसानियस अबिलेने प्रदेश का शासक था।


परन्‍तु जब योहन ने शासक हेरोदेस को उसके भाई की पत्‍नी हेरोदियस तथा उसके सब अन्‍य कुकर्मों के कारण धिक्‍कारा,


हेरोदेस के गृह-प्रबन्‍धक खूजा की पत्‍नी योअन्ना; सूसन्नाह और अनेक अन्‍य स्‍त्रियाँ भी, जो अपनी सम्‍पत्ति से येशु और उनके शिष्‍यों की सेवा-परिचर्या करती थीं।


प्राय: इसी समय राजा हेरोदेस ने कलीसिया के कुछ सदस्‍यों पर हिंसात्‍मक कार्यवाही की।


महानगर अन्‍ताकिया की स्‍थानीय कलीसिया में कई नबी और शिक्षक थे : जैसे बरनबास, शिमोन जो ‘कलुआ’ कहलाता था, कुरेने-निवासी लूकियुस, शासक हेरोदेस का दूध-भाई मनाहेन और शाऊल।


“वास्‍तव में शासक हेरोदेस और राज्‍यपाल पोंतियुस पिलातुस ने, अन्‍य-जातियों तथा इस्राएल की जनता के साथ, इस नगर में तेरे परमपावन सेवक येशु के विरुद्ध, जिनका तूने अभिषेक किया, षड्‍यन्‍त्र रचा था