वह अपने मृत पूर्वजों के साथ सो गया। वह अपने पूर्वज दाऊद के नगर में गाड़ा गया। उसके स्थान पर उसका पुत्र यहोशाफट राज्य करने लगा।
मत्ती 1:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) आसाफ से यहोशाफट उत्पन्न हुआ। यहोशाफट से योराम उत्पन्न हुआ। योराम से अजर्याह उत्पन्न हुआ। पवित्र बाइबल और आसा यहोशाफात का पिता बना। फिर यहोशाफात से योराम और योराम से उज्जिय्याह का जन्म हुआ। Hindi Holy Bible और सुलैमान से रहबाम उत्पन्न हुआ; और रहबाम से अबिय्याह उत्पन्न हुआ; और अबिय्याह से आसा उत्पन्न हुआ; और आसा से यहोशफात उत्पन्न हुआ; और यहोशाफात से योराम उत्पन्न हुआ, और योराम से उज्ज़ियाह उत्पन्न हुआ। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) आसा से यहोशाफात उत्पन्न हुआ, यहोशाफात से योराम उत्पन्न हुआ, और योराम से उज्जियाह उत्पन्न हुआ, नवीन हिंदी बाइबल और आसा से यहोशापात उत्पन्न हुआ, और यहोशापात से योराम उत्पन्न हुआ, और योराम से उज्जियाह उत्पन्न हुआ, सरल हिन्दी बाइबल आसफ से यहोशाफ़ात, यहोशाफ़ात से येहोराम, येहोराम से उज्जियाह, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 आसा से यहोशाफात उत्पन्न हुआ, और यहोशाफात से योराम उत्पन्न हुआ, और योराम से उज्जियाह उत्पन्न हुआ। |
वह अपने मृत पूर्वजों के साथ सो गया। वह अपने पूर्वज दाऊद के नगर में गाड़ा गया। उसके स्थान पर उसका पुत्र यहोशाफट राज्य करने लगा।
तब यहूदा प्रदेश की समस्त जनता ने अमस्याह के पुत्र अजर्याह को चुना, और उसको उसके पिता के स्थान पर राजा बनाया। वह उस समय सोलह वर्ष का था।
यहूदा प्रदेश के राजा यहोशाफट के राज्यकाल के अठारहवें वर्ष अहाब का पुत्र यहोराम सामरी नगर में इस्राएल प्रदेश पर राज्य करने लगा। उसने बारह वर्ष तक राज्य किया।
इस्राएल प्रदेश के राजा यहोराम बेन-अहाब के राज्य-काल के पांचवें वर्ष राजा यहोशाफट का पुत्र योराम यहूदा प्रदेश पर राज्य करने लगा।
यहोशाफट अपने मृत पूर्वजों के साथ सो गया। उसे उसके पूर्वजों के साथ दाऊदपुर में गाड़ा गया। उसके स्थान पर उसका पुत्र योराम राज्य करने लगा।
सुलेमान से रहबआम उत्पन्न हुआ। रहबआम से अबिय्याह उत्पन्न हुआ। अबिय्याह से आसाफ उत्पन्न हुआ।
अजर्याह से योताम उत्पन्न हुआ। योताम से आहाज उत्पन्न हुआ। आहाज से हिजकियाह उत्पन्न हुआ।