Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 3:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 यहोशाफट का पुत्र योराम था। योराम का पुत्र अहज्‍याह था। अहज्‍याह का पुत्र योआश था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 यहोशापात का पुत्र योराम था। योरामा का पुत्र अहज्याह था। अहज्याह का पुत्र योआश था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 यहोशपात का योराम, योराम का अहज्याह, अहज्याह का योआश।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 यहोशापात का योराम, योराम का अहज्याह, अहज्याह का योआश;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 उसका पुत्र यहोराम, उसका पुत्र अहज़्याह, उसका पुत्र योआश,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

11 यहोशापात का योराम, योराम का अहज्याह, अहज्याह का योआश;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 3:11
15 क्रॉस रेफरेंस  

यहोशाफट अपने, मृत पूर्वजों के साथ सो गया। उसे उसके पूर्वजों के साथ, उसके पूर्वज दाऊद के नगर में गाड़ा गया। उसके स्‍थान पर उसका पुत्र योराम राज्‍य करने लगा।


यहूदा प्रदेश के राजा यहोशाफट के राज्‍य-काल के सत्रहवें वर्ष अहज्‍याह बेन-अहाब ने सामरी नगर में इस्राएल प्रदेश पर राज्‍य करना आरम्‍भ किया। उसने इस्राएल प्रदेश पर दो वर्ष तक राज्‍य किया।


किन्‍तु राजा योराम की पुत्री यहोशाबा ने, जो अहज्‍याह की बहिन थी, अपने भतीजे योआश का अन्‍य राजकुमारों के मध्‍य से, जिनकी हत्‍या की जानेवाली थी, अपहरण कर लिया। उसने योआश और उसकी धाय को शयनागार में छिपा दिया। यों उसने अतल्‍याह की दृष्‍टि से उसको छिपा दिया। अत: योआश का वध नहीं हुआ।


जब योआश ने राज्‍य करना अरम्‍भ किया तब वह सात वर्ष का था।


येहू के राज्‍य-काल के सातवें वर्ष में योआश ने राज्‍य करना आरम्‍भ किया। वह राजधानी यरूशलेम में चालीस वर्ष तक राज्‍य करता रहा। उसकी मां का नाम सिब्‍याह था। वह बएर-शेबा नगर की रहने वाली थी।


इस्राएल प्रदेश के राजा यहोराम बेन-अहाब के राज्‍य-काल के पांचवें वर्ष राजा यहोशाफट का पुत्र योराम यहूदा प्रदेश पर राज्‍य करने लगा।


योराम अपने मृत पूर्वजों के साथ सो गया। उसे उसके पूर्वजों के मध्‍य दाऊदपुर में गाड़ा गया। उसके स्‍थान पर उसका पुत्र अहज्‍याह राज्‍य करने लगा।


इस्राएल प्रदेश के राजा योराम बेन-अहाब के राज्य-काल के बारहवें वर्ष अहज्‍याह बेन-योराम यहूदा प्रदेश में राज्‍य करने लगा।


सुलेमान का पुत्र रहबआम था। रहबआम का पुत्र अबिय्‍याह था। अबिय्‍याह का पुत्र आसा था। आसा का पुत्र यहोशाफट था।


योआश का पुत्र अमस्‍याह था। अमस्‍याह का पुत्र अजर्याह था। अजर्याह का पुत्र योताम था।


यहोशाफट अपने मृत पूर्वजों के साथ सो गया। उसे उसके पूर्वजों के साथ दाऊदपुर में गाड़ा गया। उसके स्‍थान पर उसका पुत्र योराम राज्‍य करने लगा।


उन्‍होंने यहूदा प्रदेश पर आक्रमण कर दिया। वे यहूदा प्रदेश के निवासियों पर टूट पड़े और राजभवन की समस्‍त धन-सम्‍पत्ति को लूट लिया। वे राजा योराम के पुत्रों और रानियों को बन्‍दी बनाकर ले गए। उसके पास उसका सबसे छोटा पुत्र अहज्‍याह ही रह गया, शेष सब पुत्र बन्‍दी बनकर चले गए।


राजा यहोराम घावों की मरहमपट्टी करवाने के लिए यिज्रएल नगर को लौटा। ये घाव उसको सीरिया के राजा हजाएल से, युद्ध करते समय रामोत-गिलआद में लगे थे। वह गम्‍भीर रूप से घायल था। अत: यहूदा प्रदेश का राजा अहज्‍याह बेन-योराम उसको देखने के लिए यिज्रएल नगर गया।


जब योआश ने राज्‍य करना आरम्‍भ किया तब वह सात वर्ष का था। वह राजधानी यरूशलेम में चालीस वर्ष तक राज्‍य करता रहा। उसकी मां का नाम सिब्‍याह था। वह बएर-शेबा नगर की रहनेवाली थी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों