ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मत्ती 1:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हिजकियाह से मनश्‍शे उत्‍पन्न हुआ। मनश्‍शे से आमोस उत्‍पन्न हुआ। आमोस से योशियाह उत्‍पन्न हुआ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

और हिजकिय्याह से मनश्शिह का जन्म हुआ। मनश्शिह आमोन का पिता बना और आमोन योशिय्याह का।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और हिजकिय्याह से मनश्शिह उत्पन्न हुआ। और मनश्शिह से आमोन उत्पन्न हुआ; और आमोन से योशिय्याह उत्पन्न हुआ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हिजकिय्याह से मनश्शिह उत्पन्न हुआ, मनश्शिह से आमोन उत्पन्न हुआ, और आमोन से योशिय्याह उत्पन्न हुआ;

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

और हिजकिय्याह से मनश्शे उत्पन्‍न‍ हुआ, और मनश्शे से आमोन उत्पन्‍न‍ हुआ, और आमोन से योशिय्याह उत्पन्‍न‍ हुआ,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

हेज़ेकिया से मनश्शेह, मनश्शेह से अमोन, अमोन से योशियाह,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हिजकिय्याह से मनश्शे उत्पन्न हुआ, मनश्शे से आमोन उत्पन्न हुआ, और आमोन से योशिय्याह उत्पन्न हुआ।

अध्याय देखें



मत्ती 1:10
8 क्रॉस रेफरेंस  

उसने प्रभु के वचन की प्रेरणा से वेदी के विरोध में पुकार कर कहा, ‘ओ वेदी, ओ वेदी! प्रभु यों कहता है : “देख, दाऊद के वंश में एक पुत्र उत्‍पन्न होगा। उसका नाम योशियाह होगा। जो पहाड़ी शिखर की वेदी के पुरोहित तेरे लिए सुगन्‍धित धूप-द्रव्‍य जलाते हैं, वह उनको तुझ पर बलि करेगा, और मनुष्‍यों की अस्‍थियाँ तुझ पर जलाई जाएंगी।” ’


हिजकियाह अपने मृत पूर्वजों के साथ सो गया। उसके स्‍थान पर उसका पुत्र मनश्‍शे राज्‍य करने लगा।


हिजकियाह अपने मृत पूर्वजों के साथ सो गया। उन्‍होंने उसको दाऊद के वंशजों के कब्रिस्‍तान के चढ़ाव पर गाड़ा। यहूदा प्रदेश तथा यरूशलेम के सब निवासियों ने उसकी मृत्‍यु पर उसके प्रति सम्‍मान प्रकट किया। उसके स्‍थान पर उसका पुत्र मनश्‍शे राज्‍य करने लगा।


और जब इस्राएलियों को बेबीलोन नगर में निष्‍कासित किया गया, उस समय योशियाह से यकोन्‍याह और उसके भाई उत्‍पन्न हुए।


अजर्याह से योताम उत्‍पन्न हुआ। योताम से आहाज उत्‍पन्न हुआ। आहाज से हिजकियाह उत्‍पन्न हुआ।