मत्ती 1:10 - पवित्र बाइबल10 और हिजकिय्याह से मनश्शिह का जन्म हुआ। मनश्शिह आमोन का पिता बना और आमोन योशिय्याह का। अध्याय देखेंHindi Holy Bible10 और हिजकिय्याह से मनश्शिह उत्पन्न हुआ। और मनश्शिह से आमोन उत्पन्न हुआ; और आमोन से योशिय्याह उत्पन्न हुआ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)10 हिजकियाह से मनश्शे उत्पन्न हुआ। मनश्शे से आमोस उत्पन्न हुआ। आमोस से योशियाह उत्पन्न हुआ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)10 हिजकिय्याह से मनश्शिह उत्पन्न हुआ, मनश्शिह से आमोन उत्पन्न हुआ, और आमोन से योशिय्याह उत्पन्न हुआ; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल10 और हिजकिय्याह से मनश्शे उत्पन्न हुआ, और मनश्शे से आमोन उत्पन्न हुआ, और आमोन से योशिय्याह उत्पन्न हुआ, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल10 हेज़ेकिया से मनश्शेह, मनश्शेह से अमोन, अमोन से योशियाह, अध्याय देखें |
यहोवा ने उस परमेश्वर के व्यक्ति को आदेश दिया था कि तुम वेदी के विरुद्ध बोलना। उसने कहा, “वेदी, यहोवा तुमसे कहता है: ‘दाऊद के परिवार में एक पुत्र योशिय्याह नामक उत्पन्न होगा। ये याजक अब उच्च स्थानों पर पूजा कर रहे हैं। किन्तु वेदी, योशिय्याह उन याजकों को तुम पर रखेगा और वह उन्हें मार डालेगा। अब वे याजक तुम पर सुगन्धि जलाते हैं। किन्तु योशिय्याह तुम पर नर—अस्थियाँ जलायेगा। तब तुम्हारा उपयोग दुबारा नहीं हो सकेगा।’”