ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 66:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हे सब देशो! परमेश्‍वर का जय-जयकार करो,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे धरती की हर वस्तु, आनन्द के साथ परमेश्वर की जय बोलो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हे सारी पृथ्वी के लोगों, परमेश्वर के लिये जयजयकार करो;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हे सारी पृथ्वी के लोगो, परमेश्‍वर के लिये जयजयकार करो;

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

हे सारी पृथ्वी के लोगो, परमेश्‍वर का जय जयकार करो।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

संपूर्ण पृथ्वी हर्षोल्लास में, परमेश्वर का जय जयकार करे!

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हे सारी पृथ्वी के लोगों, परमेश्वर के लिये जयजयकार करो;

अध्याय देखें



भजन संहिता 66:1
11 क्रॉस रेफरेंस  

यों सब इस्राएली प्रभु की विधान-मंजूषा को उठाकर ले चले। वे जय-जयकार कर रहे थे। वे नरसिंगे और तुरहियां फूंक रहे थे। वे झांझ बजा रहे थे। वे सारंगी और वीणा पर राग-रागिनियां बजा रहे थे।


पृथ्‍वी के लोगो, प्रभु का जयघोष करो!


समस्‍त प्राणी प्रभु की स्‍तुति करें! प्रभु की स्‍तुति करो!


वह स्‍वर्ग पर, सनातन के स्‍वर्ग पर सवारी करता है, देखो, वह अपनी वाणी, शक्‍तिशाली वाणी सुनाता है।


उच्‍च स्‍वर में परमेश्‍वर का गीत गाओ। वह हमारी शक्‍ति है। याकूब के परमेश्‍वर का जयजयकार करो।


प्रभु के लिए नया गीत गाओ, हे पृथ्‍वी के लोगो, प्रभु के निमित्त गाओ!


हे पृथ्‍वी के लोगो, प्रभु का जय-घोष करो; उत्‍साहपूर्वक जयजयकार करो, स्‍तुति गाओ।


पृथ्‍वी के सीमान्‍तों से हम धर्मात्‍मा परमेश्‍वर की महिमा के सम्‍बन्‍ध में स्‍तुति-गीत सुनते हैं।” परन्‍तु मैंने यह कहा, “ओह! मैं दु:ख से क्षीण हो रहा हूं, चिन्‍ता से व्‍याकुल हो रहा हूं। धिक्‍कार है विश्‍वासघातियों को, धोखेबाजों को; वे एक के बाद एक विश्‍वासघात किए जा रहे हैं।”