Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 66:1 - सरल हिन्दी बाइबल

1 संपूर्ण पृथ्वी हर्षोल्लास में, परमेश्वर का जय जयकार करे!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 हे धरती की हर वस्तु, आनन्द के साथ परमेश्वर की जय बोलो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 हे सारी पृथ्वी के लोगों, परमेश्वर के लिये जयजयकार करो;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 हे सब देशो! परमेश्‍वर का जय-जयकार करो,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 हे सारी पृथ्वी के लोगो, परमेश्‍वर के लिये जयजयकार करो;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

1 हे सारी पृथ्वी के लोगो, परमेश्‍वर का जय जयकार करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 66:1
11 क्रॉस रेफरेंस  

याहवेह के स्तवन में समस्त पृथ्वी उच्च स्वर में जयघोष करे.


याहवेह के लिए समस्त पृथ्वी का आनंद उच्च स्वर में प्रस्तुत हो, संगीत की संगत पर हर्षोल्लास के गीत उमड़ पड़ें;


हर एक प्राणी, जिसमें जीवन का श्वास है, याहवेह का स्तवन करे. याहवेह का स्तवन हो!


परमेश्वर के लिए, जो हमारा बल हैं, आनंद के साथ गाओ; याकोब के परमेश्वर के लिए उच्च स्वरनाद करो!


सारी पृथ्वी याहवेह की स्तुति में नया गीत गाए; हर रोज़ उनके द्वारा दी गई छुड़ौती की घोषणा की जाए.


तब याहवेह की वाचा के संदूक को पूरे इस्राएल ने जय जयकार करते हुए, नरसिंगे, तुरही, झांझों और तन्तु वादनों के ऊंचे संगीत के आवाज के साथ लाया गया.


पृथ्वी के छोर से हमें सुनाई दे रहा है: “धर्मी की महिमा और प्रशंसा हो.” परंतु, “मेरे लिए तो कोई आशा ही नहीं है! हाय है मुझ पर! विश्वासघाती विश्वासघात करते हैं! और उनका विश्वासघात कष्टदायक होता जा रहा है!”


उन्हीं का स्तवन, जो सनातन काल से स्वर्ग में चलते फिरते रहे हैं, जिनका स्वर मेघ के गर्जन समान है.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों